चेन्नई : भारतीय क्रिकेट टीम के बल्लेबाजी कोच विक्रम राठौड़ ने चेन्नई वनडे से पहले प्रेसवार्ता में विकेटकीपिंग के बारे में बातें कीं. उनसे जब सलामी बल्लेबाज केएल राहुल के बारे में सवाल पूछा गया तो उन्होंने कहा कि,"ये फैसला टीम प्रबंधन को करना है. जाहिर है कि ये एक विकल्प है."
केएल राहुल को मिलेगा टीम इंडिया का विकेटकीपर बनने का मौका? - विक्रम राठौड़
टीम इंडिया के बल्लेबाजी कोच विक्रम राठौड़ और पूर्व विकेटकीपर दीप दासगुप्ता ने केएल राहुल को टीम इंडिया के लिए विकेटकीपिंग के लिए एक अच्छा विकल्प बताया है.
यह भी पढ़ें- बायर्न म्यूनिख के लिए खेलने वाले पहले भारतीय मूल के फुटबॉलर बने सरप्रीत
वहीं, पूर्व भारतीय विकेटकीपर दीप दासगुप्ता ने भी राहुल के पक्ष में कहा है कि वे समझ सकते हैं कि राहुल पूरी तरह विकेटकीपर के तौर पर भविष्य की पहली पसंद हैं. ऐसा इसलिए नहीं क्योंकि वो आईपीएल में किंग्स इलेवन पंजाब और अपने राज्य के लिए भी विकेटकीपिंग करते हैं. वास्तव में, वो अपने अंडर -19 दिनों के दौरान से एक विकेटकीपर थे. वहीं, दूसरी ओर कप्तान विराट कोहली ने ऋषभ पंत पर लगातार भरोसा जताया लेकिन वे फ्लॉप साबित हो रहे हैं.