नई दिल्ली: इंग्लैंड एंड वेल्स में होने वाले विश्व कप में भारतीय टीम की ओर से नंबर-4 के बल्लेबाज पर संक्षय कायम है. ऐसे में विराट कोहली ने कहा था कि आईपीएल में प्रदर्शन का विश्व कप स्क्वैड में सेलेक्शन पर कोई फर्क नहीं पड़ेगा लेकिन केएल राहुल की आईपीएल की आतिशी पारियों को देखते हुए कयास लगाए जा रहे हैं कि इस बार विश्व कप में नंबर-4 की जगह केएल राहुल के नाम हो जाएगी.
30 मई से शुरू हो रहे विश्व कप के लिए भारतीय टीम में नंबर-4 के लिए कई लोगों को देखा जा रहा है. केएल राहुल के अलावा इस सूची में अंबाती रायुडू, दिनश कार्तिक और ऋषभ पंत के नाम भी शामिल हैं. इतना ही नहीं हरफनमौला खिलाड़ी विजय शंकार भी टीम के लिए नंबर-4 की रेस में हैं.
राहुल का आईपीएल में प्रदर्शन
आपको बता दें कि आईपीएल सीजन 12 में केएल राहुल किंग्स इलेवन पंजाब का हिस्सा हैं. पंजाब के सलामी बल्लेबाज केएल राहुल ने पिछले मैच में शतक जड़ा था. पंजाब ने अब तक आईपीएल 12 के सात मैच खेले हैं जिसमें केएल राहुल ने कुल 317 रन बनाए हैं. इसमें उनका औसत 79.25 रहा.
26 वर्षीय राहुल ने अपनी इन सात पारियों में तीन अर्धशतकीय और एक शतकीय पारी खेली हैं. इसे देखते हुए ये कहना गलत नहीं होगा कि केएल राहुल का विश्व कप के लिए इंग्लैंड जाना तय है.