दुबई: लोकेश राहुल आईपीएल के इतिहास में पांचवें ऐसे खिलाड़ी बन गए हैं, जिन्होंने कप्तानी करने के अलावा विकेटकीपिंग और पारी की शुरुआत भी की है. राहुल UAE में जारी IPL-13 में किंग्स इलेवन पंजाब की कप्तानी कर रहे हैं. कप्तानी के अलावा वो सीजन के अपने पहले मैच में दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ विकेटकीपिंग और पारी की शुरुआत करने भी उतरे. राहुल का बतौर कप्तान ये पहला मैच है.
राहुल से पहले एडम गिलक्रिस्ट, ब्रैंडन मैक्कलम, कुमार संगकारा और पार्थिव पटेल IPL के इतिहास में कप्तानी करने के अलावा विकेटकीपिंग और पारी की शुरुआत कर चुके हैं.
मैच के दौरान शॉट लगाते केएल राहुल बता दें कि राहुल की अगुवाई में किंग्ल इलेवन पंजाब और श्रेयस अय्यर की कप्तानी में दिल्ली कैपिट्ल्स के बीच दुबई में खेला गया मैच काफी रोमांचक रहा. जहां दिल्ली ने सुपर ओवर में जीत हासिल की. पहले बल्लेबाजी करने उतरी दिल्ली ने 20 ओवरों में 8 विकेट खोकर 157 रन बनाए थे. लक्ष्य का पीछा करने उतरी पंजाब भी 20 ओवरों में 157 रन ही बना सकी जिससे मैच सुपर ओवर में गया.
सुपर ओवर में पंजाब की टीम सिर्फ 2 रन ही बना सकी और दिल्ली ने आसानी से तीन रन बनाकर मैच अपने नाम कर सीजन की विजयी शुरुआत की.
केएल राहुल का आईपीएल करियर एक समय पंजाब की हार तय लग रही थी, लेकिन सलामी बल्लेबाज मयंक अग्रवाल शुरू से एक छोर संभाले रखे हुए थे. उन्होंने 60 गेंदों पर सात चौके और चार छक्कों के साथ 89 रन बनाए, लेकिन उनकी मेहनत बर्बाद चली गई.
आखिरी ओवर में पंजाब को जीतने के लिए 13 रन चाहिए थे. मंयक ने मार्कस स्टोइनिस की गेंद पर छक्का लगाया और तीसरी गेंद पर चौका मारा, लेकिन मयंक पांचवीं गेंद पर आउट हो गए. स्कोर बराबर था और पंजाब को जीतने के लिए एक गेंद पर एक रन चाहिए था, लेकिन आखिरी गेंद पर क्रिस जोर्डन भी आउट हो गए और मैच सुपर ओवर में गया, जहां दिल्ली ने जीत दर्ज की.
इससे पहले, पंजाब को तेज शुरुआत नहीं मिली. टीम का स्कोर 30 रन ही था और तभी पांचवें ओवर की तीसरी गेंद पर मोहित शर्मा ने पंजाब के कप्तान लोकेश राहुल (19 गेंदें, 21 रन) को बोल्ड कर दिया.