दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

लॉकडाउन में लूडो खेलकर समय बिता रहे हैं राहुल और आथिया, क्रिकेटर से हारीं एक्ट्रेस! -  लोकेश राहुल

केएल राहुल ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर लूडो के एक गेम की फोटो शेयर की थी जिसमें उन्होंने आथिया शेट्टी को हरा दिया था.

राहुल और आथिया
राहुल और आथिया

By

Published : Apr 26, 2020, 5:03 PM IST

हैदराबाद :भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार बल्लेबाज लोकेश राहुल और बॉलीवुड एक्ट्रेस आथिया शेट्टी के रिश्ते को लेकर सोशल मीडिया पर आए दिन कोई न कोई खबर आती ही रहती है. सोशल मीडिया पर एक-दूसरे के पोस्ट पर वे दिल के इमोजी कमेंट करते हैं, इसके बाद अफवाह को हवा मिल रही है. इतना ही नहीं हाल ही में आथिया ने राहुल को जन्मदिन की बधाई दी थी. उन्होंने राहुल की तस्वीर शेयर कर कैप्शन में लिखा था- हैप्पी बर्थडे माइ पर्सन. लॉकडाउन के दिनों में भी वे एक दूसरे से जुड़े हुए हैं. दोनों लूडो खेल कर अपना समय काट रहे हैं. राहुल ने रविवार को अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर लूडो की तस्वीर शेयर की थी जिसमें दिखाया गया था कि राहुल ने आथिया को हराया है.

राहुल और आथिया

इसी तरह बॉलीवुड अभिनेत्री अनुष्का शर्मा को टीम इंडिया के कप्तान और उनके पति विराट कोहली ने हाल ही में मोनोपॉली में मात दी थी. अनुष्का शर्मा ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी में विराट की जीत के बारे में बताते हुए लिखा था- वह इस गेम और मेरे दिल के किंग हैं.

इसी तरह राहुल भी ऑनलाइन लूडो गेम खेलते हैं. उनके साथ आथिया शेट्टी, रितिक भसीन और अकांक्षा रंजन कपूर खेलती हैं. राहुल ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर इस गेम के जीतने की फोटो शेयर की और इन सभी को टैग किया. इस गेम में पहले नंबर पर राहुल रहे, दूसरे नंबर पर आथिया, तीसरे नंबर पर रितिक और चौथे नंबर पर अकांक्षा रहीं.

यह भी पढ़ें- एक बार फिर देश के लिए चेस खेलना चाहते हैं चहल, अंतरराष्ट्रीय फेडरेशन से पूछा ऐसा सवाल

गौरतलब है कि ये कोई पहली बार नहीं है जब राहुल और आथिया को लेकर खबरें आ रही हैं. इससे पहले कई बार इन दोनों के अफेयर को लेकर खबरें आ चुकी हैं. आथिया के अलावा निधि अग्रवाल और आकांक्षा रंजन कपूर के साथ भी राहुल का नाम जुड़ चुका है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details