मोहाली :भारतीय क्रिकेट टीम और आईपीएल फ्रेंचाइजी किंग्स इलेवन पंजाब के स्टार ओपनर केएल राहुल को फ्रेंचाइजी ने अपना नया कप्तान बनाया है. आईपीएल 2020 में राहुल की पंजाब की कप्तानी करते नजर आएंगे.
पंजाब के सहमालिक नेस वाडिया ने कोलकाता में हुए आईपीएल नीलामी के बाद कहा,"आने वाले सीजन के लिए राहुल को कप्तान बनाते हुए हमें बेहद खुशी हो रही है. उन्होंने बहुत कुछ सहा है और बहुत स्ट्रॉन्ग हो कर वापसी किया हैं. उन्होंने अपने आलोचकों का मुंह बंद कर दिया है. अब आप उनकी बल्लेबाजी ही नहीं बल्कि उनकी कप्तानी भी देख सकेंगे."
पंजाब ने राहुल को 2018 सीजन के लिए 11 करोड़ में खरीदा था. राहुल को ये मौका रविचंद्रन अश्विन के दिल्ली कैपिटल्स में ट्रेड होने के बाद मिला है.
यह भी पढ़ें- IPL Auction 2020: कई बड़े खिलाड़ियों की झोली रही खाली, नहीं मिला कोई खरीददार
इतना ही नहीं टीम के डायरेक्टर ऑफ क्रिकेट अनिल कुंबले ने गुरुवार को खिलाड़ियों की नीलामी के बाद संवाददाता सम्मेलन में इस बात की पुष्टि की. कुंबले ने कहा,"ये राहुल के करियर का सही समय है। यह कप्तानी का रोल वाकई उनकी मदद करेगा."
राहुल ने भी एक वीडियो पोस्ट कर इस पर खुशी जाहिर की है. उन्होंने कहा,"मैं प्रशंसकों, कोच, फ्रेंचाइजी का मुझे यह जिम्मेदारी देने के लिए शुक्रिया अदा करना चाहता हूं. बीते कुछ वर्षो में प्रशंसकों, टीम ने मुझे जो प्यार और समर्थन दिया है उसके लिए मैं उनका आभारी हूं. नीलामी में हमारा दिन अच्छा रहा, हमें जो खिलाड़ी चाहिए थे हमने वो खरीद लिए। आईपीएल के शुरू होने का इंतजार."