दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

KKR vs RR : नाइटराइडर्स ने रॉयल्स को 176 रनों का लक्ष्य दिया, कार्तिक ने बनाए 97 रन - राजस्थान रॉयल्स

कोलकाता नाइट राइडर्स ने अपनी पारी खेल ली है. उन्होंने 20 ओवर में छह विकेट खोकर 175 रन बनाए. अब राजस्थान को जीतने के लिए 176 रन बनाने होंगे.

दिनेश कार्तिक

By

Published : Apr 25, 2019, 9:53 PM IST

कोलकाता :ईडन गार्डन्स में खेले जाने वाले राजस्थान रॉयल्स और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच खेले जा रहे मुकाबले में पिछले पांच मैचों में हार का सामना कर रही कोलकाता नाइटराइडर्स ने बल्लेबाजी कर ली है. उन्होंने राजस्थान रॉयल्स को 176 रनों का लक्ष्य दिया है. उन्होंने 20 ओवर में छह विकेट खोकर 175 रन बनाए हैं.

कोलकाता की ओर से सलामी बल्लेबाज क्रिस लिन और शुभमन गिल जल्द पेवेलियन लौटे. लिन ने खाता ही नहीं खोला वहीं गिल ने 14 गेंदों पर 14 रन ही बनाए. दोनों का लिकेट वरुण एरॉन ने लिया. नितीश राणा ने तीन चौके जड़े और 21 रन बनाए, दिनेश कार्तिक ने अर्धशतक जड़ा. उन्होंने 50 गेदों पर सात चौकों और नौ छक्कों की मदद से 97 रनों की नाबाद पारी खेली.

राजस्थान रॉयल्स

सुनिल नरेन ने 11 रन बनाए वहीं रसेल से एक बड़ी पारी की उम्मीद थी लेकिन उन्होंने 14 गेंदों पर 14 रन ही बनाए. कार्लोस ब्रेथवेट केवल चार रन बनाकर पेवेलियन लौटे. वहीं, रिंकू सिंह ने तीन रन बनाए और नाबाद लौटे.

राजस्थान रॉयल्स की गेंदबाजी की बात करें तो उनकी ओर से डेब्यू करने वाले वरुण एरॉन ने आज बेहतरीन खेल दिखाया. उन्होंने चार ओवर में 20 रन देकर दो विकेट चटका लिए. ओशेन थॉमस ने चार ओवर में 31 रन देकर एक विकेट लिया. श्रेयस गोपाल और जयदेव उनादकट ने भी एक-एक विकेट लिया.

टीमें :

कोलकाता :दिनेश कार्तिक (कप्तान), सुनील नरेन, आंद्रे रसेल, कार्लोस ब्रैथवेट, क्रिस लिन, रिंकू सिंह, पीयूष चावला, नीतीश राणा, शुभमन गिल, पृथ्वी राज और प्रसिद्ध कृष्णा.

राजस्थान :अजिंक्य रहाणे, संजू सैमसन, श्रेयस गोपाल, स्टुअर्ट बिन्नी, बेन स्टोक्स, स्टीव स्मिथ (कप्तान), जोफ्रा आर्चर, जयदेव उनादकट, वरुण एरॉन, ओशेन थॉमस, रियान पराग.

ABOUT THE AUTHOR

...view details