कोलकाता : ईडन गार्डन्स में खेले जा रहे कोलकाता नाइट राइडर्स और राजस्थान रॉयल्स के बीच मैच में राजस्थान ने कोलकाता को तीन विकेट से मात दी है. कोलकाता द्वारा दिया गया 175 रनों के टार्गेट को राजस्थान पार कर लिया. उन्होंने इस लक्ष्य का पीछा करते हुए 20 ओवर में सात विकेट खोकर 177 रन बनाए.
मेहमान टीम राजस्थान रॉयल्स के सलामी बल्लेबाज अजिंक्य रहाणे ने 21 गेंदों पर पांच चौकों और एक छक्के की मदद से 34 रन बनाए. संजू सैमसन ने 15 गेंदों पर दो छक्के जड़े और 22 रन बनाए कर पीयुष चावला की गेंद पर बोल्ड हो गए. कप्तान स्टीव स्मिथ का बल्ला आज नहीं चला.
स्टीव स्मिथ ने महज दो रन बनाए और उन्होंने छह गेंदों का सामना किया था. बेन स्टोक्स ने 10 गेंदों पर 11 रन बनाए. स्टुअर्ट बिन्नी से अच्छी पारी की उम्मीदें लगाई जा रही थीं लेकिन वे भी आज सस्ते में पेवेलियन लौट गए. उन्होंने 11 गेंदों पर 11 रन ही बनाए थे.
श्रेयस गोपाल और रियान पराग ने पारी आगे बढ़ाई और पराग ने 31 गेंदों पर पांच चौकों और दो छक्कों की मदद से 47 रन बनाए. जोफ्रा आर्चर के विनिंग छक्के की मदद से राजस्थान ने मैच जीत लिया.
वहीं, गोपाल ने नौ गेंदों का सामना कर चार चौके जड़कर 18 रन बनाए. केकेआर की गेंदबाजी की बात करें तो पीयुष चावला ने चार ओवर में 20 रन दे कर तीन विकेट ले गए. सुनील नरेन ने चार ओवर में 25 रन देकर दो विकेट चटकाए. वहीं, प्रसिद्ध कृष्णा और आंद्रे रसेल ने एक-एक विकेट निकाले.