दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

KKR vs MI: मुंबई ने कोलकाता को दिया 196 रनों का लक्ष्य - MI vs KKR

मुंबई ने कोलकाता को 196 रनों का लक्ष्य दिया वहीं मुंबई के लिए रोहित शर्मा ने शानदार 80 रन भी जड़े.

KKR vs MI: mid inings, mumbai gives a huge total to KKR
KKR vs MI: mid inings, mumbai gives a huge total to KKR

By

Published : Sep 23, 2020, 9:42 PM IST

दुबई:यूएई के दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेले जा रहे IPL 2020 के 5वें मुकाबले में मुंबई और कोलकाता एक दूसरे के आमने -सामने हैं वहीं टॉस हारकर बल्लेबाजी करने उतरी रोहित शर्मा की अगुवाई वाली मुंबई इंडियंस ने 20 ओवरों में 195 रन बनाकर 196 का लक्ष्य कोलकाता के सामने रख दिया है.

रोहित शर्मा

मुंबई की ओर से बल्लेबाजी करने उतरे सलामी बल्लेबाज और कप्तान रोहित शर्मा ने अपना दम खम दिखाते हुए 53 गेंदों में 80 रन जड़े जिसके साथ उन्होंने एक बड़े स्कोर की नीव रखी.

इस मामले में रोहित का साथ देने आए सुर्यकुमार ने सुझबुझ भरी पारी खेलते हुए 28 गेंदों पर 47 रन बनाए जिसके बाद वो रन आउट हो गए. इसके बाद सौरभ तिवारी ने अपना प्रदर्शन जारी रखते हुए 13 गेंदों पर 21 रनों की छोटी लेकिन काफी महत्वपूर्ण पारी खेली.

रोहित शर्मा

जिसके बाद क्रीज पर रोहित का साथ देने आए हार्दिक पांड्या ने तेजी से शुरूआत करते हुए 13 गेंदों पर 18 रन बनाए हालांकि उसके बाद वो अपनी ही गलती के चलते हिट विकेट आउट हुए.

दूसरी ओर कोलकाता के गेंदबाजों में शिवम मावी ने 4 ओवरों में 32 रन देकर 2 विकेट लिए. इसके अलावा मावी ने रोहित शर्मा की पारी को भी समाप्त किया. वहीं नारायण ने 4 ओवरों में 22 रन देकर 1 विकेट लिया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details