कोलकाता :घातक कोरोनावायरस के कारण टी20 वर्ल्ड कप पर तो संकट के बादल मंडरा रहे हैं लेकिन क्रिकेट फैंस को इसी बीच उम्मीद है कि आईपीएल का इस साल आयोजन हो सकता है. हालांकि इस प्रतिष्ठित टी20 लीग की फ्रेंचाइजी चाहती हैं कि इसके फॉर्मेट में किसी तरह की छेड़छाड़ ना हो. पूर्व चैंपियन टीम कोलकाता नाइटराइडर्स के सीईओ वेंकी मैसूर का कहना है कि कोरोनावायरस से प्रभावित कैलेंडर में जगह बनाने के लिए आईपीएल के फॉर्मेट में किसी भी तरह की 'छेड़छाड़' उन्हें स्वीकार्य नहीं होगी.
मैसूर ने गुरुवार को दावा किया कि सभी फ्रेंचाइजी चाहती हैं कि ये टूर्नामेंट अपने पूर्ण स्वरूप (जैसे पहले से होता आया है) में आयोजित हो. कोविड-19 महामारी के चलते मार्च में लगे लॉकडाउन के कारण आईपीएल को अनिश्चितकाल के लिए स्थगित कर दिया गया था. अब भी चीजें स्पष्ट नहीं हैं कि इसे इस साल आयोजित किया जाएगा या नहीं, लेकिन टी20 विश्व कप को लेकर चल रही अनिश्चितता के कारण अक्टूबर-नवंबर में एक विंडो बनने की संभावना लग रही है.