नई दिल्ली :कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) के बल्लेबाज नितीश राणा का दूसरा कोरोना रिपोर्ट निगेटिव पाया गया है. केकेआर ने गुरुवार को एक बयान जारी कर इसकी जानकारी दी.
केकेआर ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर एक बयान में कहा, "19 मार्च को नितीश राणा का टेस्ट हुआ था और वह 21 मार्च को मुंबई में टीम होटल पहुंचे थे और तब उनकी रिपोर्ट निगेटिव थी. आईपीएल प्रोटोकॉल के अनुसार, 22 मार्च को उनका फिर से टेस्ट किया गया था, जिसमें वह पॉजिटिव पाए गए थे. तब उसे उनके अंदर कोई लक्षण नहीं है और पूरी तरह से ठीक हैं."
टीम ने आगे कहा, "आईपीएल प्रोटोकॉल के अनुसार, वह आइसोलेशन में थे और गुरुवार को उनका फिर से टेस्ट किया गया और हम इस बात से खुश हैं कि उनका दूसरा कोरोना रिपोर्ट निगेटिव आया है. हमें उम्मीद है कि वह जल्द ही अपनी ट्रेनिंग शुरू कर देंगे."
यह भी पढ़ें- दिल्ली कैपिटल्स कैंप से जुड़ने के बाद क्वॉरंटीन में गए शिखर धवन
26 वर्षीय बल्लेबाज ने आईपीएल के पिछले सत्र में 14 मैचों में 352 रन बनाए थे. नितीश ने आईपीएल में 60 मैच खेले हैं. उन्होंने इस दौरान 28.17 के औसत और 135.56 की स्ट्राइक रेट से 1437 रन बनाए हैं.