हैमिल्टन : 2019 विश्वकप फाइनल में इंग्लैंड के हाथों सुपर ओवर में न्यूजीलैंड को मिली हार की यादें अभी भी क्रिकेट प्रशंसकों के दिलों में ताजा होंगी. लॉर्ड्स में मौजूद काली जर्सी में उन उदास चेहरे को कोई नहीं भूल सकता, जिन्होंने बिना कुछ गलत किए खिताब गंवा दिया था.
इंग्लैंड ने जीता था मैच
रोमांचक मुकाबले में न्यूजीलैंड और इंग्लैंड की टीमें 50 ओवर में 241 रन ही बना सकी. सुपर ओवर में भी कोई नतीजा नहीं निकल सका. इसके बाद इंग्लैंड को ज्यादा बॉउंड्री लगाने के नियम के आधार पर मैच का विजेता घोषित कर दिया गया था. हालांकि इस नियम की कड़ी आलोचना हुई थी.
2019 विश्वकप फाइनल के सुपर ओवर के दौरान आईसीसी ने किया बदलाव
इस नियम की कड़ी आलोचना के बाद ICC ने अक्टूबर 2019 में बॉउंड्री काउंट नियम को समाप्त कर दिया. जिसके बाद आईसीसी ने कहा कि भविष्य में सेमीफाइनल और फाइनल के मुकाबलों के फैसले इस नियम के आधार पर नहीं दिए जाएंगे.
भारत के खिलाफ सुपर ओवर में मिली हार
सुपर ओवर में न्यूजीलैंड को मिली हार न्यूजीलैंड की टीम अभी तक 2019 विश्वकप की फाइनल की कड़वी यादें नहीं भुला पाई होगी और उसे दोबारा उसी तरह के मैच के अनुभव से गुजरना पड़ा है. टीम इंडिया के खिलाफ पांच मैचों की टी20 सीरीज का तीसरा मुकाबला न्यूजीलैंड के लिए करो या मरो का मैच था. इस मैच में न्यूजीलैंड की टीम जीत के काफी करीब पहुंचकर हार गई.
पांच मैचों की टी20 सीरीज के तीसरे मुकाबले में टॉस जीतकर न्यूजीलैंड ने पहले गेंदबाजी का फैसला किया था. भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में 5 विकेट खोकर 179 रन बनाए. जिसके जवाब में न्यूजीलैंड की टीम 20 ओवर में 179/6 रन बना सकी.
न्यूजीलैंड को मिला सबसे ज्यादा सुपर ओवर में हार इंग्लैंड ने दोबारा सुपर ओवर में हराया
वहीं सुपर ओवर में न्यूजीलैंड की ओर से केन विलियमसन और मार्टिन गप्टिल उतरे. विलियमसन ने 11 रन बनाए. वहीं गप्टिल ने 5 रन बनाए. एक रन बाई से मिला. वहीं भारत की ओर से केएल राहुल और रोहित शर्मा खेलने उतरे. भारत ने सुपर ओवर में ये मैच जीता. भारत की ओर से सुपर ओवर में रोहित शर्मा ने 15 रन और केएल राहुल ने 5 रन बनाए. इसी के साथ भारत ने पांच मैचों की सीरीज में 3-0 की अजेय बढ़त हासिल कर ली है.
इससे पहले न्यूजीलैंड और इंग्लैंड के बीच ऑकलैंड के मैदान पर खेले गए टी-20 सीरीज के पांचवें और अंतिम मुकाबले में एक बार फिर से सुपर ओवर में कीवी टीम को हार ही मिली थी. अभी तक न्यूजीलैंड ने सात सुपर ओवर खेला है जिसमें से उसे 6 में हार और एक में जीत मिली है.
केएल राहुल और रोहित शर्मा मैच के बाद जश्न मनाते हुए सबसे ज्यादा सुपर ओवर हारने का रिकॉर्ड
न्यूजीलैंड की टीम अंतरराष्ट्रीय टी20 फॉर्मेट के इतिहास में पहली बार टाई हुए टी20 मुकाबले में शामिल थी. न्यूजीलैंड और वेस्टइंडीज के बीच ये मुकाबला 2006 में खेला गया था. जब से सुपर ओवर को टी20 क्रिकेट में शामिल किया गया. उसके बाद से न्यूजीलैंड की टीम ने सबसे ज्यादा सुपर ओवर हारने का रिकॉर्ड अपने नाम किया है, जिसके कारण उन्हें सुपर ओवर चोकर्स का तमगा भी मिल चुका है.