दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए न्यूजीलैंड टीम का ऐलान, टॉड एस्टल की वापसी - टॉड एस्टल

हेमिल्टन: न्यूजीलैंड क्रिकेट ने बांग्लादेश के खिलाफ होने वाले तीन मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए स्पिनर टॉड एस्टल को 13 सदस्यीय टीम में शामिल किया है.

न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम (फाइल फोटो)

By

Published : Feb 22, 2019, 10:55 PM IST

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, एस्टल को स्पिनर एजाज पटेल की जगह टीम में शामिल किया गया है. एस्टल ने 2012 में श्रीलंका के खिलाफ टेस्ट में पदार्पण किया था. उन्होंने पिछले साल जून में इंग्लैंड के खिलाफ आखिरी टेस्ट मैच खेला था.

एजाज ने पाकिस्तान के खिलाफ यूएई में खेली गई सीरीज में शानदार प्रदर्शन किया था. उन्होंने तीन मैचों में कुल 13 विकेट झटके थे.

न्यूजीलैंड और बांग्लादेश के बीच तीन मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मैच 28 फरवरी से हेमिल्टन में शुरू होगा .

न्यूजीलैंड की टीम :

केन विलियम्सन (कप्तान), टॉम लाथम, जीत रावल, रॉस टेलर, हेनरी निकोल्स, बीजे वाटलिंग (विकेटकीपर), कॉलिन डी ग्रैंडहोम, टिम साउथी, टॉड एस्टल, नील वैगनर, ट्रेंट बाउल्ट, मैट हेनरी, विल यंग।

ABOUT THE AUTHOR

...view details