दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

कीवी फैन ने लगाए 'भारत माता की जय' के नारे, वायरल हुआ मजेदार वीडियो - विराट कोहली

भारत और न्यूजीलैंड के बीच मैच में कीवी फैन ने 'भारत माता की जय' के नारे लगाए. इस वीडियो को सोशल मीडिया पर काफी पसंद किया जा रहा है.

KIWI FAN
KIWI FAN

By

Published : Jan 30, 2020, 10:18 AM IST

Updated : Feb 28, 2020, 12:11 PM IST

हैमिल्टन : भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली ने पांच मैचों की टी-20 सीरीज से पहले न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम के खिलाड़ियों को 'अच्छे लोग' कहा था. हालांकि विराट की सेना ने कीवियों से ये सीरीज छीन ली है और 3-0 से अजेय बढ़त बना ली है. हैमिल्टन में हुआ तीसरा मैच सुपर ओवर तक पहुंचा था.

दूसरे टी-20 के दौरान मैच देखने आए कीवी फैन ने 'भारत माता की जय' के नारे लगाए थे जिसकी वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है. आपको बता दें कि भारतीय फैंस कीवी फैन को 'भारत माता की जय' बोलना सिखा रहे थे और कीवी फैन इसे चिल्ला-चिल्ला कर दोहरा रहा था.
न्यूजीलैंड बनाम भारत
मैच की बात करें तो पांच मैचों की टी20 सीरीज के तीसरे मुकाबले में टॉस जीतकर न्यूजीलैंड ने पहले गेंदबाजी का फैसला किया था. भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में 5 विकेट खोकर 179 रन बनाए. जिसके जवाब में न्यूजीलैंड की टीम 20 ओवर में 179/6 रन बना सकी.

यह भी पढ़ें- NZ vs IND : सुपर ओवर में भारत ने न्यूजीलैंड को हराया, रोहित बने 'प्लेयर ऑफ द मैच'

सुपर ओवर में न्यूजीलैंड की ओर से केन विलियमसन और मार्टिन गप्टिल उतरे. विलियमसन ने 11 रन बनाए. वहीं गप्टिल ने 5 रन बनाए. एक रन बाई से मिला. वहीं भारत की ओर से केएल राहुल और रोहित शर्मा खेलने उतरे. भारत ने सुपर ओवर में ये मैच जीता. भारत की ओर से सुपर ओवर में रोहित शर्मा ने 15 रन और केएल राहुल ने 5 रन बनाए. इसी के साथ भारत ने पांच मैचों की सीरीज में 3-0 की अजेय बढ़त हासिल कर ली है.
Last Updated : Feb 28, 2020, 12:11 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details