दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

KXIP और RR के खिलाड़ियों का आइसोलेशन पूरा, जल्द शुरू करेंगे प्रैक्टिस - किंग्स इलेवन पंजाब और राजस्थान रॉयल्स news

छह दिन का अनिवार्य आइसोलेशन पूरा करने के बाद किंग्स इलेवन पंजाब और राजस्थान रॉयल्स के खिलाड़ी अब अभ्यास के लिए तैयार हैं. ये दोनों टीमें यहां पहुंचने वाली शुरुआती टीमों में शामिल थी.

IPL 2020
IPL 2020

By

Published : Aug 26, 2020, 1:42 PM IST

Updated : Aug 26, 2020, 2:30 PM IST

दुबई:किंग्स इलेवन पंजाब और राजस्थान रॉयल्स के पिछले सप्ताह यहां पहुंचने वाले खिलाड़ियों ने छह दिन का अनिवार्य आइसोलेशन पूरा कर लिया है और इस दौरान कोविड-19 के लिए किए गए उनके तीनों परीक्षण नेगेटिव आए.

इन दोनों टीमों के खिलाड़ी अब अभ्यास के लिए तैयार हैं. दुबई की गर्मी से बचने के लिए इन टीमों ने शाम को अभ्यास करने की योजना बनायी है. किंग्स इलेवन और रॉयल्स यहां पहुंचने वाली शुरुआती टीमों में शामिल थी.

किंग्स इलेवन पंजाब

कोलकाता नाइटराइडर्स की टीम भी पिछले गुरुवार को संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) पहुंची थी. उसकी टीम अबुधाबी में टिकी है.

भारतीय क्रिकेट बोर्ड की मानक संचालन प्रक्रिया (एसओपी) के अनुसार खिलाड़ियों का यहां पहुंचने के बाद पहले, तीसरे और छठे दिन परीक्षण किया गया तथा इन तीनों में नेगेटिव आने के बाद किंग्स इलेवन और रॉयल्स के खिलाड़ी अभ्यास की तैयारियों में जुट गए हैं.

छह दिन के प्रवास के दौरान खिलाड़ियों को अपने कमरों से बाहर निकलने की अनुमति नहीं दी गयी थी.

आईपीएल 2020

एक सूत्र ने रॉयल्स के संदर्भ में कहा, "भारत से यहां पहुंचे सभी खिलाड़ियों का तीन बार परीक्षण किया गया और वे अब अभ्यास शुरू करेंगे."

रॉयल्स की टीम आईसीसी मैदान पर अभ्यास करेगी. इस साल रॉयल्स से जुड़ने वाले दक्षिण अफ्रीकी क्रिकेटर डेविड मिलर कल ही यहां पहुंचे हैं और वह अपना पृथकवास पूरा करने के बाद ही अभ्यास कर पाएंगे.

राजस्थान रॉयल्स

किंग्स इलेवन के दक्षिण अफ्रीकी खिलाड़ी हार्डस विलजोन को भी ऐसी प्रक्रिया से गुजरना होगा. किंग्स इलेवन के सूत्रों ने कहा, "भारत से 20 अगस्त को यहां पहुंचने वाले सभी खिलाड़ियों ने पृथकवास पूरा कर लिया है और वे अब अभ्यास शुरू कर देंगे."

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर, मुंबई इंडियन्स और चेन्नई सुपरकिंग्स की टीमें शुक्रवार को यूएई पहुंची थी और उनका पृथकवास गुरुवार को समाप्त होगा. आईपीएल 19 सितंबर से 10 नवंबर तक यूएई के तीन स्थलों दुबई, अबुधाबी और शारजाह में खेला जाएगा.

Last Updated : Aug 26, 2020, 2:30 PM IST

For All Latest Updates

ABOUT THE AUTHOR

...view details