दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

खेले गए दोनों मैचों में विवादों में पड़ चुकी KXIP आज खेलेगी तीसरा मैच - आईपीएल

किंग्स इलेवन पंजाब को आईपीएल के इस सीजन में अब तक खेले गए दोनों मैचों में विवाद का सामना करना पड़ा है. अश्विन की सेना आज मोहाली में मुंबई इंडियंस को धूल चटाने के इरादे से उतरेगी.

punjab

By

Published : Mar 30, 2019, 10:14 AM IST

मोहाली : पॉइंट्स टेबल पर नंबर पांच पर तैनात किंग्स इलेवन पंजाब को आईपीएल के इस सीजन में अब तक खेले गए दोनों मैचों में विवाद का सामना करना पड़ा है. आपको बता दें कि आज पंजाब की टीम आईपीएल 12 का तीसरा मैच खेलने उतरेगी. अश्विन की सेना आज मोहाली में मुंबई इंडियंस को धूल चटाने के इरादे से उतरेगी.

आपको बता दें कि किंग्स इलेवन पंजाब का पहला मैच जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ था. वो मैच टीम पंजाब 14 रनों से जीत गई थी. इस मैच में पंजाब के कप्तान रविचंद्रन अश्विन ने जोस बटलर को मांकडिंग के तहत आउट कर दिया था. जिससे कई लोगों ने इसे मुद्दा बना दिया और अश्विन को घेर लिया.

मांकडिंग विवाद


किंग्स इलेवन पंजाब का दूसरा मैच कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ खेला गया था. इस मैच में केकेआर ने पंजाब की टीम को 28 रनों से हराया था. आपको बता दें कि इस मैच में भी अश्विन की टीम विवाद में पड़ गई थी.

इस मैच में अश्विन की टीम को 30 यार्ड के सर्कल में 4 खिलाड़ी न रखने पर पेनाल्टी भरनी पड़ी थी. पंजाब की ये गलती केकेआर के लिए जीवनदान लेकर आई थी. आंद्रे रसेल ने उसका पूरा फायदा उठाया और अपनी टीम को जीत की ओर बढ़ाया. पंजाब ने अब तक अपने दोनों मैच अपने घर से बाहर खेले हैं लेकिन आज वे अपने मोहाली के बिंद्रा स्टेडियम में ये मैच खेलने जा रहे हैं.

मुंबई इंडियंस अपना पहला मैच दिल्ली के खिलाफ हार गई थी और दूसरे मैच में उन्होंने आरसीबी को हराकर अपना खाता खोल लिया था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details