दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

KXIP vs DC: जीत की लय कायम रखना चाहेंगी दोनों टीमें, होगी कांटे की टक्कर - आईपीएल

केकेआर के खिलाफ सुपर ओवर में रोमांचक जीत दर्ज करने वाली दिल्ली कैपिटल्स और एमआई को करारी मात देने वाली किंग्स इलेवन पंजाब का आज आमना सामना होगा. मोहाली के आइएस बिंद्रा स्टेडियम में रात 8 बजे मैच खेला जाएगा.

KXIPvsDD

By

Published : Apr 1, 2019, 9:09 AM IST

Updated : Apr 1, 2019, 4:16 PM IST

मोहाली : कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ सुपर ओवर में रोमांचक जीत दर्ज करने वाली दिल्ली कैपिटल्स और मुंबई इंडियंस को करारी मात देने वाली किंग्स इलेवन पंजाब का आज आमना सामना होगा. मोहाली के आईएस बिंद्रा स्टेडियम में मेजबान किंग्स इलेवन पंजाब और मेहमान दिल्ली कैपिटल्स जीत की लय कायम रखना चाहेगी.

देखिए वीडियो


दिल्ली ने शनिवार को फिरोजशाह कोटला मैदान में सुपर ओवर में दो बार की चैंपियन कोलकाता को तीन रन से मात दी थी.कोलकाता ने पहले बल्लेबाजी करते हुए आठ विकेट पर 185 रन का स्कोर बनाया. इसके जवाब में दिल्ली ने भी निर्धारित ओवर में छह विकेट खोकर इतने ही रन बनाए जिसके कारण मुकाबला सुपर ओवर में गया जहां दिल्ली ने दर्शकों का जीत लिया.
रविचंद्रन अश्विन और श्रेयस अय्यर


दिल्ली के लिए पृथ्वी शॉ (55 गेंद 99) ने कोलकाता के खिलाफ टीम को लक्ष्य के काफी करीब पहुंचा दिया था. टीम को एक बार फिर उनसे ऐसे ही प्रदर्शन की उम्मीद होगी.पृथ्वी के अलावा दिल्ली को शानदार लय में चल रहे रिषभ पंत से भी उम्मीदें होगी जिन्होंने टीम के पहले मैच में मुंबई के खिलाफ 78 रन की धुआंधार पारी खेली थी. शिखर धवन, कप्तान श्रेयस अय्यर और कॉलिन इंग्राम भी खुद को साबित करना चाहेंगे.
केएल राहुल और ऋषभ पंत


गेंदबाजी में अपनी शानदार गेंदबाजी से सुपर ओवर में दिल्ली को जीत दिलाने वाले कगिसो रबादा एक बार फिर टीम के लिए उसी प्रदर्शन को दोहराने के लिए तैयार हैं. पंजाब के विस्फोटक बल्लेबाज क्रिस गेल को रोकने के लिए कगिसो कारगर हो सकते हैं. उनके अलावा ट्रेंट बोल्ट, इशांत शर्मा और अक्षर पटेल पर भी नजरें होंगी.

दूसरी तरफ, पंजाब भी अपने पिछले मुकाबले में मुंबई इंडियंस को हराकर यहां पहुंची है. मैच में बेहतरीन प्रदर्शन करने वाले लोकेश राहुल, क्रिस गेल, मयंक अग्रवाल से टीम को एक बार फिर दमदार प्रदर्शन की उम्मीद होगी.गेंदबाजी में मोहम्मद शमी की अगुवाई में एंड्रू टाई और हार्ड्स विलजोन की तेज गेंदबाजी कप्तान रविचंद्रन अश्विन की अगुवाई में घरेलू परिस्थितियों का फायदा उठाने की कोशिश करेंगे.

टीमें :

दिल्ली : श्रेयस अय्यर (कप्तान), ऋषभ पंत (विकेटकीपर), पृथ्वी शॉ, अमित मिश्रा, अवेश खान, हर्षल पटेल, राहुल तेवतिया, जयंत यादव, मनजोत कालरा, कॉलिन मुनरो, क्रिस मोरिस, कैगिसो रबादा, संदीप लामिछाने, ट्रेंट बोल्ट, शिखर धवन, हनुमा विहारी, अक्षर पटेल, इशांत शर्मा, अंकुश बैंस, नाथू सिंह, कोलिन इनग्राम, शेरफेन रदरफोर्ड, कीमो पॉल, जलज सक्सेना, बंडारू अयप्पा.

पंजाब : लोकेश राहुल, क्रिस गेल, एंड्रयू टाई, मयंक अग्रवाल, अंकित राजपूत, मुजीब उर रहमान, करुण नायर, डेविड मिलर, रविचंद्रन अश्विन (कप्तान), मोइसिस हेनरिक्स, निकोलस पूरन, वरुण चक्रवर्ती, सैम कुरेन, मोहम्मद शमी, सरफराज खान, हरडस विलोजेन, अर्शदीप सिंह, दर्शन नालकंडे, प्रभसिमरन सिंह, अग्निवेश अयाची, हरप्रीत बराड़ और मुरुगन अश्विन.
Last Updated : Apr 1, 2019, 4:16 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details