अबु धाबी :कैरेबियाई प्रीमियर लीग (सीपीएल) में ट्रिनबागो नाइट राइडर्स को जीत दिलाने के बाद वेस्टइंडीज के स्टार हरफनमौला कायरोन पोलार्ड शनिवार को यहां मुंबई इंडियंस टीम से जुड़ गए.
पोलार्ड के अलावा वेस्टइंडीज के कई और खिलाड़ी भी सीपीएल खत्म होने के बाद यहां पहुंच गए. 19 सितंबर से 10 नवंबर तक यूएई में हो रहे आईपीएल में मैच अबुधाबी, दुबई और शारजाह में खेले जाएंगे.
पोलार्ड की टीम मुंबई इंडियंस ने ट्वीट किया, "पोलार्ड और रदरफोर्ड मुंबई इंडियंस परिवार से जुड़े."
वेस्टइंडीज के शेरफेन रदरफोर्ड भी यहां पहुंच गए हैं.
ट्रिनबागो नाइट राइडर्स ने सीपीएल के फाइनल में सेंट लूसिया जॉक्स को आठ विकेट से हरा दिया. ये टीकेआर का चौथा सीपीएल खिताब है. कप्तान कायरोन पोलार्ड की शानदार गेंदबाजी के बाद लेंडल सिमन्स और डेरेन ब्रावो के बीच अटूट शतकीय साझेदारी से ट्रिनबागो नाइटराइडर्स ने फाइनल में सेंट लूसिया जॉक्स को आठ विकेट से हराकर कैरेबियाई प्रीमियर लीग (सीपीएल) का खिताब जीत लिया है.
यह भी पढ़ें- IPL 2020: खाली स्टेडियम में भी चीयर करेंगे फैंस और चीयरलीडर्स
ट्रिनबागो नाइट राइडर्स के कैरेबियाई प्रीमियर लीग में चौथी बार विजेता बनने पर टीम के मालिक और बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान ने टीम को बधाई दी है. शाहरुख ने Twitter पर तस्वीरें शेयर करते हुए डैरेन ब्रावो, कप्तान कीरोन पोलार्ड, फाइनल मैच के हीरो लेंडल सिमंस और कोच ब्रेंडन मैकुलम धन्यवाद कहा.