दुबई: फ्लोरिडा में खेले गए दूसरे टी-20 मैच में अंपायरों का निर्देश न मानने की वजह से वेस्टइंडीज के कायरन पोलार्ड पर जुर्माना लगा है. इसके साथ ही उन्हें एक डिमेरिट अंक भी झेलना पड़ा. आईसीसी ने कहा कि पोलार्ड ने आचार संहिता की धारा 2.4 का पालन नहीं किया है.
आईसीसी ने कहा, 'पोलार्ड को इस सुनवाई में दोषी पाया गया. उनको मैच फीस का 20 प्रतिशत जुर्माना भरना होगा और उन पर एक डिमेरिट अंक भी लगाया गया. अगर दो साल के भीतर किसी खिलाड़ी के चार या अधिक डिमेरिट अंक होने पर वे निलंबन अंक बन जाते हैं और खिलाड़ी को प्रतिबंधित किया जा सकता है.'