दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

वाइफ खुशबख्त ने सरफराज की कप्तानी जाने पर दिया बड़ा बयान, कहा- हम निराश नहीं हैं

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने शुक्रवार को सरफराज अहमद से टीम की कमान छीन ली थी. इसके बाद उनकी पत्नी ने कहा है कि मैं और मेरे पति इस बात से निराश नहीं हैं. ये पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड का फैसला है और हम इसका आदर करते हैं.

AHMED

By

Published : Oct 19, 2019, 2:43 PM IST

कराची : सरफराज अहमद के हाथों से पाकिस्तान क्रिकेट टीम की कप्तानी जाने के बाद उनकी पत्नी खुशबख्त सरफराज ने कहा है कि उनको किसी बात का कोई मलाल नहीं है और न ही वे निराश हैं. पाकिस्तान मीडिया के अनुसार, उनकी पत्नी ने कहा,"नहीं, मैं और मेरे पति इस बात से निराश नहीं हैं. ये पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड का फैसला है और हम इसका आदर करते हैं."

सरफराज अहमद और खुशबख्त सरफराज
गौरतलब है कि इस बात की कोई पुष्टि नहीं है कि वे ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए पाकिस्तान टीम का हिस्सा होंगे या नहीं. पाकिस्ताननन को तीन मैचों की टी-20 और दो मैचों की टेस्ट सीरीज खेलनी है. ये दौरा उनको नवंबर-दिसंबर में करना है. खुशबख्त के अनुसार, सरफराज की कप्तानी जाने की खबर सरफराज ने खुद उन्हें दी थी.

यह भी पढ़ें- शाहबाज नदीम का टेस्ट क्रिकेट में डेब्यू, बने 296वें भारतीय खिलाड़ी

खुशबख्त ने कहा,"हमें इस बारे में तीन दिन पहले से ही पता था. ये उनके करियर का अंत नहीं है. अब वे बिना किसी प्रेशर के खेल सकेंगे. और वे क्यों संन्यास लेंगे? वो केवल 32 साल के हैं. धोनी की उम्र क्या है? क्या उन्होंने संन्यास ले लिया? मेरे पति एक शानदार कमबैक करेंगे. वो फाइटर हैं और वो जरूर शानदार वापसी करेंगे." आपको बता दें कि सरफराज की पत्नी प्रेग्नेंट हैं. उन्होंने बताया कि उनकी डिलीवरी फरवरी में होगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details