लंदन :भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली और ऑस्ट्रेलियाई स्टार बल्लेबाज स्टीव स्मिथ में से कौन बेहतर बल्लेबाज है. पिछले कुछ समय से इस पर बहस होती रही है. इसपर इंग्लैंड क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान केविन पीटरसन ने बड़ा बयान दिया है. जिम्बाब्वे के पूर्व क्रिकेटर पम्मी मबांगवा के साथ पीटरसन ने इंस्टाग्राम लाइव चैट की जिसमें उन्होंने कहा कि कोहली काफी बेहतरीन हैं. भारत की तरफ से खेलते हुए लक्ष्य का पीछा करने का उनका रिकॉर्ड शानदार है. कोहली जिस दबाव में खेलते हैं, स्मिथ उनके नजदीक भी नहीं आ सकते.
जब कोहली की हुई तेंदुलकर और स्मिथ से तुलना तो पीटरसन ने किसे चुना? - केविन पीटरसन
केविन पीटरसन ने कहा है कि भारतीय कप्तान विराट कोहली जिस दबाव में खेलते हैं स्टीव स्मिथ उनके नजदीक भी नहीं हैं.
इसके बाद कोहली और सचिन तेंदुलकर में से पीटरसन को कहा गया कि वे किसी एक को चुनें तो उन्होंने एक बार फिर बेझिझक विराट कोहली को महान बल्लेबाज सचिन से ऊपर रखा. उन्होंने कहा, “मैं सचिन और कोहली में से मौजूदा कप्तान को चुनूंगा. सचिन से ऊपर कोहली को रखने की वजह उनकी चेजिंग एबिलिटी है. लक्ष्य का पीछा करते हुए कोहली का औसत 80 के करीब रहता है. उन्होंने सभी वनडे शतक लक्ष्य का पीछा करते हुए जड़े हैं. वह भारत के लिए लगातार मैच जीत रहे हैं.”
क्रिकेट जगत में अक्सर स्मिथ और कोहली के बीच तुलना होती रहती है. साथ ही दोनों बल्लेबाजों में भी नंबर-1 बनने की होड़ रहती है. आईसीसी टेस्ट रैंकिंग में स्मिथ नंबर एक पर है जबकि कोहली दूसरे नंबर पर है. वनडे में कोहली नंबर एक पर है और स्मिथ शीर्ष 10 में भी नहीं हैं. टी-20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट की बात करें तो कोहली 10वें स्थान पर है और स्मिथ अभी 52वें स्थान पर हैं.