हैदराबाद :इंग्लैंड के पूर्व क्रिकेटर केविन पीटरसन अपने विचार व्यक्त करने में बिलकुल हिचकिचाते नहीं हैं. जब वे क्रिकेट खेला करते थे तब वे एक विवादित फिगर के तौर पर देखे जाते थे. अपनी किताब 'केपी' में उन्होंने लिखा था कि उन्होंने इंग्लैंड में काफी आलोचनाओं का सामना किया था क्योंकि वे आईपीएल खेला करते थे. इंग्लैंड एंड वेल्स क्रिकेट बोर्ड अपने घरेलू क्रिकेटर्स को टी-20 टूर्नामेंट में खेलने की अनुमति नहीं देता था. पीटरसन ने दिल्ली कैपिटल्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के लिए खेला था.
हाल ही में ईसीबी ने बेन स्टोक्स और जोफ्रा आर्चर की फोटो शेयर कर मैच से पहले गुड लक कहा था. ये किंग्स इलेवन पंजाब के खिलाफ राजस्थान रॉयल्स के बीच मैच से पहले उन्होंने ट्वीट किया था.