दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

केविन पीटरसन ने साझा किया द्रविड़ का ईमेल, कहा- इससे खिलाड़ियों को मिलेगी मदद - केविन पीटरसन राहुल द्रविड

राहुल द्रविड़ द्वारा भेजे गए ईमेल के दो पन्ने साझा करते हुए केविन पीटरसन ने अपने ट्विटर हैंडल पर लिखा, "इंग्लैंड एवं वेल्स क्रिकेट बोर्ड, इसे प्रिंट करवा लीजिए और सिबले व क्राउली को दे दीजिए. अगर वे चाहें तो इसके बारे में लंबी चर्चा के लिए वे मुझे फोन कर सकते हैं."

Kevin Pietersen
Kevin Pietersen

By

Published : Jan 24, 2021, 8:57 AM IST

नई दिल्ली :इंग्लैंड की टीम भारत दौरे पर आने वाली है और इससे पहले उसके पूर्व कप्तान केविन पीटरसन ने शनिवार को स्पिन गेंदबाजी को खेलने के वो गुर साझा किए जो कुछ साल पहले राहुल द्रविड़ ने उन्हें दिए थे.

वर्ष 2017 में भारत के महान बल्लेबाज द्रविड़ द्वारा उन्हें भेजे गए ईमेल को साझा करते हुए पीटरसन ने इंग्लैंड एवं वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ईसीबी) से एक आग्रह किया.

उन्होंने कहा कि वे इसे डॉम सिबले और जैक क्राउली को दे दे जो श्रीलंका के बाएं हाथ के स्पिनर लसिथ एम्बुलदेनिया के खिलाफ स्पिन को खेलने में जूझ रहे हैं.

श्रीलंका के खिलाफ चल रही सीरीज में एम्बुलदेनिया ने पहले और दूसरे टेस्ट में उनके विकेट चटकाए हैं. इंग्लैंड के सलामी बल्लेबाज सिबले और क्राउली को भारत के खिलाफ आगामी टेस्ट सीरीज के लिए टीम में चुना गया है.

द्रविड़ द्वारा भेजे गए ईमेल के दो पन्ने साझा करते हुए पीटरसन ने अपने ट्विटर हैंडल पर लिखा, "इंग्लैंड एवं वेल्स क्रिकेट बोर्ड, इसे प्रिंट करवा लीजिए और सिबले व क्राउली को दे दीजिए. अगर वे चाहें तो इसके बारे में लंबी चर्चा के लिए वे मुझे फोन कर सकते हैं."

इंग्लैंड क्रिकेट टीम

इससे पहले ट्वीट में उन्होंने लिखा, "क्राउली और सिबले को वो ईमेल देखना चाहिए जो मुझे द्रविड़ ने स्पिन खेलने के बारे में भेजा था. इससे मेरा गेम ही बदल गया था."

बता दें कि भारत के दौरे पर इंग्लैंड को चार मैचों की टेस्ट सीरीज खेलनी है. भारत 5 फरवरी से इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट श्रृंखला की मेजबानी करेगा. पहला टेस्ट 5-9 फरवरी तक चेन्नई में होगा. दूसरा टेस्ट भी चेन्नई में खेला जाएगा और आखिर के दो टेस्ट अहमदाबाद में खेले जाएंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details