हैदराबाद :इंग्लैंड क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान केविन पीटरसन ने खुलासा किया है कि राहुल द्रविड़ ने उनको किस तरह स्पिन को बेहतर तरीके से खेलने में मदद की थी. पीटरसन और द्रविड़ ने आईपीएल में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के लिए दो साल साथ खेले थे. वे साल 2009 और 2010 में साथ टीम में थे. इसी दौरान दोनों के बीच दोस्ती हो गई थी उसके बाद साल 2010 में इंग्लैंड और बांग्लादेश के बीच टेस्ट सीरीज में पीटरसन अच्छा प्रदर्शन नहीं दे सके थे. शाकिब अल हसन और अब्दुल रज्जाक ने उनको मैदान पर बहुत परेशान किया था जिसके बाद राहुल ने पीटरसन की मदद की थी.
पीटरसन ने बताया, "द्रविड़ ने मुझे सबसे खूबसूरत ईमेल लिखा था, उन्होंने बताया था कि किस तरह स्पिनर्स को खेलना है उसके बाद सब बदल गया था. अहम बात ये है कि लेंथ पर ध्यान देना है- स्पिनर का इंतजार करें और अपना निर्णय लें."