दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

द्रविड़ ने मुझे सबसे खूबसूरत ईमेल भेजा था.. पीटरसन ने बताया किस तरह द्रविड़ ने की थी उनकी मदद - rahul dravid latest news

साल 2010 में इंग्लैंड और बांग्लादेश के बीच टेस्ट सीरीज में केविन पीटरसन अच्छा प्रदर्शन नहीं दे सके थे जिसके बाद राहुल द्रविड़ ने उनको एक ईमेल लिखा था.

Kevin Pietersen
Kevin Pietersen

By

Published : Aug 2, 2020, 2:19 PM IST

हैदराबाद :इंग्लैंड क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान केविन पीटरसन ने खुलासा किया है कि राहुल द्रविड़ ने उनको किस तरह स्पिन को बेहतर तरीके से खेलने में मदद की थी. पीटरसन और द्रविड़ ने आईपीएल में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के लिए दो साल साथ खेले थे. वे साल 2009 और 2010 में साथ टीम में थे. इसी दौरान दोनों के बीच दोस्ती हो गई थी उसके बाद साल 2010 में इंग्लैंड और बांग्लादेश के बीच टेस्ट सीरीज में पीटरसन अच्छा प्रदर्शन नहीं दे सके थे. शाकिब अल हसन और अब्दुल रज्जाक ने उनको मैदान पर बहुत परेशान किया था जिसके बाद राहुल ने पीटरसन की मदद की थी.

केविन पीटरसन

पीटरसन ने बताया, "द्रविड़ ने मुझे सबसे खूबसूरत ईमेल लिखा था, उन्होंने बताया था कि किस तरह स्पिनर्स को खेलना है उसके बाद सब बदल गया था. अहम बात ये है कि लेंथ पर ध्यान देना है- स्पिनर का इंतजार करें और अपना निर्णय लें."

केविन पीटरसन और राहुल द्रविड़

इंग्लैंड की ओर से 2004 से 2014 के बीच 10 साल के अपने करियर के दौरान पीटरसन दुनिया के सबसे आक्रामक बल्लेबाजों में से एक रहे विशेषकर सीमित ओवरों के क्रिकेट में. पीटरसन ने 104 टेस्ट में 47.28 की औसत से 8181 रन बनाए जबकि 136 वनडे में 40.73 की औसत से 4440 रन बटोरे.

यह भी पढ़ें- हम सीमित ओवरों में सर्वश्रेष्ठ एकादश चुनने की कोशिश कर रहे: इयोन मोर्गन

केविन पीटरसन ने कहा कि उनके सुर्खियां बटोरने वाला 'स्विच हिट शॉट' में युवावस्था में घंटों स्क्वाश खेलने की भी भूमिका थी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details