बर्मिघम :भारत और इंग्लैंड की टीम रविवार को आमने-सामने होंगी. भारतीय टीम को जहां सेमीफाइनल में पहुंचने के लिए एक अंक की जरूरत है वहीं इंग्लैंड को बेपटरी हुए आगे जाने के अभियान को पटरी पर लाने के लिए अपने अगले दोनों मैच हर हाल में जीतने होंगे.
नंबर-4 पर खेलते हुए विजय शंकर का प्रदर्शन स्तरीय नहीं रहा है और ऐसे में ये अटकलें लगाई जा रही हैं कि इंग्लैंड के खिलाफ उन्हें आराम दिया जा सकता है.
'इंग्लैंड के खिलाफ भारत को जीत दिला सकते हैं शंकर' - vijay shankar
इंग्लैंड के पूर्व कप्तान केविन पीटरसन ने कहा है कि भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली को हरफनमौला विजय शंकर को इंग्लैंड के खिलाफ होने वाले मुकाबले के लिए अंतिम एकादश से बाहर करने के बारे में नहीं सोचना चाहिए क्योंकि शंकर इस अहम मुकाबले में भारत को जीत दिला सकते हैं.
shankar
यह भी पढ़ें- Video: अख्तर ने लगाए अफगानिस्तान की टीम पर आरोप, कहा- इस टीम पर लग सकता है प्रतिबंध
पीटरसन ने ये भी लिखा कि शिखर धवन के स्थान पर टीम में शामिल किए गए विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत अभी विश्व कप मुकाबले के लिए तैयार नहीं हैं. बकौल पीटरसन, "पंत के बारे में मत सोचिए. उनके विश्व कप की तैयारी के लिए कम से कम तीन सप्ताह लगेंगे. इसके बाद ही वे अंतिम एकादश में शामिल होने की स्थिति में होंगे."