लंदन :कोरोनावायरस की वजह से विश्व भर में लॉकडाउन का पालन किया जा रहा है. इंग्लैंड में अब हालात सुधर गए हैं जिसके बाद लॉकडाउन में कुछ ढील दे दी गई है. लेकिन कई लोग सरकार के कहने के बावजूद भी सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं कर रहे थे. ऐसे ही लोगों का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा था जिसपर इंग्लैंड क्रिकेट टीम के पूर्व स्टार बल्लेबाज केविन पीटरसन ने गुस्सा जाहिर किया है. उन्होंने ट्विटर पर एक वीडियो शेयर किया है और उस हालात पर चिंता जताई है.
लंदन की बसों में भीड़ देख भड़के पीटरसन, बोले- ये तो पागलपन है - Kevin Peterson
केविन पीटरसन ने एक वीडियो ट्वीट कर लोगों से सोशल डिस्टेंसिंग का पालन न करने के कारण नाराजगी जताई है.
गौरतलब है कि खेलों के ठप होने के बारे में पीटरसन को लगता है कि खाली स्टेडियम में ही सही पर शुरुआत होनी चाहिए. उन्होंने कहा, “चाहे दर्शक हों या ना हों, लेकिन अब खिलाड़ियो को खेलना शुरू करना चाहिए. अगर खेल दोबारा शुरू होते हैं तो इससे लोगों का मनोबल बढ़ेगा. कोरोनावायरस के चलते फैंस और लोगों को इन दिनों अब मनोबल बढ़ाने वाली कोई चीज चाहिए. इस समय उनका मनोबल बहुत निगेटिव है और इस समय वे बहुत हताश हैं. कई लोगों के लिए खेल मनोबल और पोजिटिविटी बढ़ाने वाले होते हैं. नया खेल हमें तब तक बंद दरवाजों में खेलना होगा जब तक हम कोरोना वायरस की वैक्सीन नहीं ढूंढ लेते. खिलाड़ियों को भी इसका सामना करना होगा. ऐसे वक्त में जरूरी है कि खेलों की शुरूआत कर अब इसे ऊपर उठाया जाए”