लंदन : इंग्लैंड के पूर्वकप्तान केविन पीटरसन ने कोरोनावायरस के इस मुश्किल समय में विदेश में रह रहे पाकिस्तान के नागरिकों से अपने देश के प्रधानमंत्री राहत कोष में दान करने का अनुरोध किया है. पीटरसन ने कहा कि पाकिस्तान के प्रधानमंत्री और पूर्व कप्तान इमरान खान बेहतर तरीके से अपने देश का नेतृत्व कर रहे हैं और मौजूदा संकट के बीच उन्हें समर्थन की जरूरत है.
पीटरसन ने ट्विटर एक वीडियो शेयर करते हुए कहा, " मैं पाकिस्तान में इस गंभीर स्थिति में थोड़ी सहायता करने की कोशिश कर रहा हूं. हम सभी जानते हैं कि दुनिया भर के लोग पाकिस्तान में अपना योगदान दे रहे हैं. ये प्रधानमंत्री की राहत का समर्थन करने के लिए विदेशों में रह रहे सभी पाकिस्तानियों से सिर्फ एक अनुरोध है. "
पीटरसन ने की विदेशों में रह रहे पाकिस्तानियों से मदद की अपील - Kevin Peterson
केविन पीटरसन ने ट्विटर पर एक वीडियो पोस्ट कर कहा है कि इमरान खान आगे बढ़कर अपने देश का नेतृत्व कर रहे हैं. पीएम राहत कोष में दान करके उनकी मदद करें.
केविन पीटरसन
यह भी पढ़ें- भज्जी के समर्थन में उतरीं पत्नी गीता, अफरीदी की मदद के पीछे का ट्रोलर्स को बताया कारण
गौरतलब है कि कोरोनावायरस के कारण दुनियाभर में 186100 से ज्यादा लोग संक्रमित हैं. वहीं, इससे मरने वालों का आंकड़ा 115000 तक पहुंच गया है. भारत की बात करें तो 9,240 लोग इस खतरनाक वायरस की चपेट में हैं जबकि 331 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं. पड़ोसी देश पाकिस्तान में 5,374 लोग संक्रमित और 93 लोग अब तक मौत के आगोश में समा चुके हैं.