तिरुवनंतपुरम : ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के सलामी बल्लेबाज डेविड वॉर्नर ने कोरोनावायरस के खिलाफ जंग में पूरी मुस्तैदी से डटे हुए कर्मचारियों के समर्थन में उनका आभार प्रकट करने के लिए अपना सिर शेव किया था लेकिन वॉर्नर की बात का अनुसरण केरल के गांव के युवाओं ने किया है.
50 युवाओं ने अपना सिर मुंडवाया
वॉर्नर के दिए हुए चैलेंज को लेकर कोहली की तरफ से जवाब आना बाकी है लेकिन केरल के कोझिकोड के कोदियाथुर गांव के लोगों ने इस चैलेंज को लिया और अभी तक गांव के 50 युवा अपना सिर मुंडवा चुके हैं.
वॉर्नर ने ऐसा कोविड-19 के खिलाफ जंग लड़ रह लोगों के प्रति अपना समर्थन जताने के लिए किया था. अब खबर है कि आसपास के गांव भी इस मुहिम पर चल चुके हैं.