दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

COVID-19 को हराने के लिए केरल क्रिकेट संघ ने दिए 50 लाख रुपये - केरल क्रिकेट संघ

केरल क्रिकेट संघ ने कोरोनावायरस के लड़ने के लिए 50 लाख रुपये की राशि दान करने का निर्णय लिया है.

KERALA CRICKET ASSOCIATION
KERALA CRICKET ASSOCIATION

By

Published : Mar 29, 2020, 9:50 PM IST

तिरुवनंतपुरम : केरल क्रिकेट संघ (केसीए) ने बीसीसीआई को 50 लाख रुपये की मदद देने का फैसला किया है. केसीए बीसीसीआई की उस 51 करोड़ की मदद में अपना योगदान देगी जो बोर्ड ने कोरोवनायारस की लड़ाई में प्रधानमंभत्री राहत कोष में देने का फैसला किया है.

बीसीसीआई के संयुक्त सचिव और केसीए के अध्यक्ष जयेश जॉर्ज ने कहा,”देश जब मुश्किल समय से गुजर रहा है, ऐसे समय मे अलग-अलग खेल संगठनों की जिम्मेदारी है कि वो अपनी जिम्मेदारी निभाएं.”

बीसीसीआई ने इस बीमारी से लड़ने के लिए प्रधानमंत्री राहत कोष में 51 करोड़ रुपये की मदद देने का फैसला किया है. केसीए से पहले बंगाल क्रिकेट संघ (सीएबी) और सौराष्ट्र क्रिकेट संघ (एससीए) भी मदद के लिए आगे जा चुके हैं.

कोरोनावायरस

कर्नाटक राज्य क्रिकेट संघ (केएससीए) ने भी अब कोरोनावायरस को हराने के लिए मदद का हाथ आगे बढ़ाया है. संघ ने एक करोड़ रुपये की मदद प्रदान करने का फैसला लिया है. उन्होंने रविवार को कहा कि वो कोविड-19 महामारी के खिलाफ देश की लड़ाई के लिए 50-50 लाख रुपये केंद्र सरकार और राज्य सरकार को दान में देंगे.

केएससीए प्रवक्ता ने कहा, “केएससीए बीसीसीआई के जरिये प्रधानमंत्री के नागरिक सहायता और आपात स्थिति राहत कोष में 50 लाख रूपये और मुख्यमंत्री कर्नाटक सरकार राज्य राहत कोष में 50 लाख रूपये का योगदान करना चाहता है.”

उन्होंने कहा, “यह दान केंद्र और राज्य की आपदा प्रबंधन क्षमताओं को मजबूत करने और भारतीय नागरिकों की रक्षा करने तथा कोविड-19 से निपटने के लिये अनुसंधान को प्रोत्साहित करने में योगदान देने के लिये है. हम अन्य जरूरी सहयोग मुहैया कराने के लिये भी प्रतिबद्ध हैं.”

कोरोनावारस के कारण दुनियाभर में 30 हजार से ज्यादा लोगों की जान जा चुकी है. इस जानलेवा वायरस के फैलने के कारण सरकार ने बड़ा कदम उठाया और देशभप में लॉकडाउन की घोषणा कर दी थी. भारत में भी 1000 से ज्यादा लोग इस वायरस की चपेट में आ चुके हैं और 24 लोग अपने जान गंवा चुके हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details