लंदन : कोरोनावायरस के बीच क्रिकेट की शुरुआत कर इंग्लैंड और वेस्टइंडीज ने इतिहास रच दिया है. इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड (ईसीबी) और क्रिकेट वेस्टइंडीज ने मिल कर इस सीरीज को मुमकिन किया है. पहले तो विंडीज के खिलाफ का कोरोनावायरस टेस्ट किया गया और फिर वे इंग्लैंड के लिए निकले. वे तीन हफ्ते क्वारेंटीन हुए. फिर इंग्लैंड के खिलाड़ियों का भी दो बार कोविड-19 टेस्ट किया गया.
8 जुलाई को साउथंप्टन के रोज बाउल स्टेडियम में तीन मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मैच शुरू हुआ. इसी बीच काउंटी टीम केंट ने भारतीय कप्तान विराट कोहली को ट्रोल कर दिया. उन्होंने अपने ट्वीट में विराट की तुलना अपने खिलाड़ी जो डेनली से कर दी.
उन्होंने ट्वीट लिखा- लॉकडाउन के बाद रन : जो डेनली - 14, विराट कोहली - 0