दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

NZ vs WI: दूसरे टेस्ट से बाहर हुए केमार रोच और शेन डाउरिच, जानिए वजह

विंडीज इस टेस्ट सीरीज में 0-1 से पिछड़ गई है. पहला मैच उन्होंने पारी और 134 रनों से गंवाया था. अगले मैच में केमार रोच और शेन डाउरिच नहीं खेलेंगे.

NZ vs WI
NZ vs WI

By

Published : Dec 8, 2020, 9:58 AM IST

वेलिंगटन :बेसिन रिजर्व में शुक्रवार से वेस्टइंडीज और न्यूजीलैंड के बीच दो मैचों की टेस्ट सीरीज का दूसरा मैच खेला जाएगा. इस मैच में विंडीज के दो खिलाड़ी नहीं खेलेंगे. तेज गेंदबाज केमार रोच और विकेटकीपर बल्लेबाज शेन डाउरिच इस मैच से बाहर होंगे.

यह भी पढ़ें- भज्जी ने बांधे नटराजन की तारीफों के पुल, बोले- वो टीम के लिए पिलर की तरह खड़े रहे

दोनों खिलाड़ी घर लौट जाएंगे. रोच के पिता का निधन हो गया था जिस कारण वे घर लौट रहे हैं और डाउरिच ने घर वापसी के लिए निजी कारणों का हवाला दिया है. इस बात की जानकारी मंगलवार को क्रिकेट वेस्ट इंडीज के सेलेक्शन पैनल ने दी है.

22 वर्षीय विकेटकीपर बल्लेबाज जोशुआ डासिल्वा अपना डेब्यू कर सकते हैं. वहीं, बाएं हाथ के तेज गेंदबाज प्रेस्टन मैक्स्वीन कवर के तौर पर टीम में रहेंगे. डाउरिच को पहले टेस्ट में हाथ में चोट लगी थी और दोनों में से एक भी पारी में वे बल्लेबाजी नहीं कर सके थे, रोच पहले टेस्ट में 3-114 के फिगर के साथ लौटे थे.

शिमरॉन हेटमायर को दूसरे टी-20 मैच में सर पर गेंद लगी थी जिसके बाद वे अब तक कन्कशन प्रोटोकॉल में अधीन हैं और कीमो पॉल को ग्रोइन इंजरी हुई है.

केमार रोच

विंडीज इस टेस्ट सीरीज में 0-1 से पिछड़ गई है. पहला मैच उन्होंने पारी और 134 रनों से गंवाया था.

यह भी पढ़ें- आइसोलेशन से बाहर आई पाकिस्तान क्रिकेट टीम, अब कर सकती है ग्रुप में ट्रेनिंग

दूसरे टेस्ट के लिए विंडीज का स्क्वॉड -

जेसन होल्डर (कप्तान), रोस्टन चेज, जर्मेन ब्लैकवुड, क्रैग ब्रेथवेट, डेरेन ब्रावो, शमराह ब्रूक्स, जॉन कैंपबेल, रहकीम कॉर्नवॉल, जोशुआ डासिल्वा, शेनन गैब्रियल, शिमरॉन हेटमायर, चेमार होल्डर, अल्जारी जोसेफ, कीमो पॉल.

ABOUT THE AUTHOR

...view details