नागपुर: हालिया दौर में ऋषभ पंत की काफी आलोचना हुई है, खासकर तब से जब से उन्होंने बांग्लादेश के खिलाफ राजकोट में खेले गए दूसरे टी-20 मैच में लिटन दास को स्टम्पिंग करने का मौका गंवाया है. इस सीरीज में टीम की कप्तानी कर रहे रोहित शर्मा ने हालांकि पंत का साथ दिया है. रोहित चाहते हैं कि पंत के प्रशंसक और मीडिया युवा खिलाड़ी को राहत की सांस लेने दें.
रोहित ने बांग्लादेश के खिलाफ होने वाले तीसरे टी-20 मैच से पहले कहा, "आप जानते हैं कि पंत को लेकर काफी तरह की बातें चल रही हैं, हर मिनट मुझे लगता है कि वह जो चाहते हैं, उसे करने की स्वंत्रता उन्हें देनी चाहिए. मैं सभी से विनती करता हूं कि वह पंत से अपना ध्यान कुछ दिनों के लिए हटा लें."
उन्होंने कहा, "वह निडर खिलाड़ी हैं और टीम प्रबंधन उन्हें स्वतंत्रता देना चाहते हैं. अगर आप कुछ दिनों के लिए उन पर से ध्यान हटा लोगे तो उन्हें अच्छा प्रदर्शन करने की स्वतंत्रता मिलेगी."