दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

CPL प्रदर्शित फिल्मों में नजर आएंगे कीमो पॉल और ओशेन थॉमस -  कीमो पॉल

विंडीज के स्टार गेंदबाज कैरेबियन प्रीमियर लीग द्वारा प्रदर्शित फिल्मों में नजर आएंगे.

कीमो
कीमो

By

Published : May 9, 2020, 7:43 PM IST

बारबाडोस :वेस्टइंडीज के तेज गेंदबाज कीमो पॉल और ओशेन थॉमस आने वाले दिनों में कैरेबियन प्रीमियर लीग (सीपीएल) द्वारा प्रदर्शित फिल्मों में नजर आएंगे. सीपीएल की ओर से जारी एक बयान के अनुसार, लीग ने इसके लिए थ्रोम्बोन पोड्रक्श्न के साथ मिलकर काम किया है. फिल्म में पॉल, थॉमस और रोवमन पॉवेल जैसे कैरेबियाई क्रिकेटरों की कहानियों को दिखाया जाएगा.

फिल्म में तीनों क्रिकेटरों के घरों और उन लोगों भी दिखाया जाएगा, जिनसे वे मिले और उन्होंने इन क्रिकेटरों को एक बेहतर क्रिकेटर बनने में मदद की.

ओशेन थॉमस
सीपीएल के प्रोडक्श्न प्रमुख पॉल प्रिटशेट ब्राउन ने कहा, "हर सफल एथलीट के पीछे एक कहानी होती है, जैसे कि वे कहां से आए हैं, वे लोग जिन्होंने उनके करियर को सफल बनाया और उन्होंने अपने जीवन को परिभाषित किया. उन्होंने ऐसा क्या किया कि दुनिया का ध्यान उन पर गया. ऐसी चीजों को दर्शाया जाएगा."

यह भी पढ़ें- क्या हुआ जब धोनी ने रैना से कहा, दाढ़ी सफेद हो गई है!




सभी तीनों फिल्में सीपीएल लीग के यूट्यूब और फेसबुक पेज पर उपलब्ध होंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details