दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

केदार जाधव ने सोशल मीडिया पर लिखा सलमान खान का डायलॉग, जमकर हुए ट्रोल - केदार जाधव

केदार जाधव ने सोशल मीडिया पर एक तस्वीर पोस्ट की जिसके कैप्शन में उन्होंने लिखा 'दिल में आता हूं, समझ में नहीं'. इस पर सोशल मीडिया यूजर्स ने उनको जम कर ट्रोल कर दिया.

KEDAR

By

Published : Nov 23, 2019, 2:46 PM IST

मुंबई : भारतीय क्रिकेट टीम के ऑलराउंडर केदार जाधव को वेस्टइंडीज के खिलाफ वनडे टीम में जगह दी गई. केदार जाधव को विश्व कप के बाद से ही वनडे टीम में जगह नहीं मिली थी. इन दिनों वे घरेलू क्रिकेट पर ध्यान दे रहे हैं लेकिन अभी तक उनका प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा है.

जारी सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में जाधव केवल एक अर्धशतक जड़ सके हैं. उन्होंने हैदराबाद के खिलाफ ये पारी खेली थी. अपने फॉर्म को लेकर संघर्ष कर रहे जाधव ने सोशल मीडिया पर अपनी एक तस्वीर शेयर की थी जिसके कैप्शन में उन्होंने सलमान खान की फिल्म का एक डायलॉग लिखा था.

केदार जाधव का ट्वीट
उन्होंने कैप्शन में लिखा- दिल में आता हूं, समझ में नहीं. ये फोटो पोस्ट करने के बाद ही फैंस ने उनको ट्रोल कर दिया. एक ट्विटर यूजर ने लिखा- वनडे टीम में आता हूं, 2023 स्क्वैड में नहीं. वहीं एक अन्य यूजर ने लिखा- ड्रॉप कर देंगे टीम से फिर यही बोलना.

यह भी पढ़ें- NZ VS ENG : वाटलिंग के शतक से न्यूजीलैंड की शानदार वापसी

वहीं, एक अन्य ट्रोलर ने लिखा- और टीम की समझ में भी नहीं आ रहे हो. एक यूजर ने लिखा- भाई आप कहीं भी नहीं आते, बहुत दिनों बाद वनडे टीम में आए हो. थोड़े रन बनाओ उसके बाद दिल में भी आओगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details