पुणे :भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाड़ी केदार जाधव के लिए महान क्रिकेटर महेंद्र सिंह धोनी और बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान में किसी एक को चुनना मतलब 'मां और पापा' में से चुनने जैसा है. इस ऑलराउंडर ने हालांकि स्पष्ट किया कि पूर्व कप्तान से मिले सहयोग की वजह से वह भारत के लिए इतने मैच खेल सके.
केदार ने चेन्नई सुपरकिंग्स की इंस्टाग्राम लाइव चैट के दौरान गुरुवार को कहा कि हर किसी उभरते हुए क्रिकेटर की तरह सचिन तेंदुलकर मेरे आदर्श थे. मुझे पछतावा है कि मैं उनकी तरह नहीं खेल सका, लेकिन जब पसंदीदा क्रिकेटर की बात आती है तो वह धोनी ही हैं.
उन्होंने कहा कि जब मैं माही भाई से मिला था तो मुझे लगा कि वह भारतीय टीम के कप्तान हैं और वह काफी सख्त होंगे, लेकिन उनसे मिलने के बाद मुझे पसंदीदा क्रिकेटर के लिए उनके अलावा कोई और नहीं दिखता.