मुंबई: कश्मीर के अनंतनाग की एक लड़कियों की क्रिकेट टीम पहली बार क्रिकेट खेलने के लिए कश्मीर से रवाना हुई है. उन्होंने हाल ही में पुणे में असम राइफल्स के खिलाफ मैच खेला था. उसके बाद, ये लड़कियां आज पहली बार मुंबई आई थीं. उनके स्वागत के लिए पूर्व कप्तान दिलीप वेंगसर खुद मौजूद थे.
इससे पहले सचिन तेंदुलकर और इरफान पठान ने भी अपनी टीम की तारीफ की थी. असीम फाउंडेशन द्वारा आयोजित इस अनूठी पहल के बारे में बोलते हुए, टीम के कप्तान ने कहा, "हमारे लिए इस तरह की पहल को लागू करने के लिए रोटरी क्लब और असीम फाउंडेशन को बहुत-बहुत धन्यवाद." इस तरह की गतिविधियों को जारी रखने की जरूरत है.
कश्मीर के अनंतनाग जिले के दोरु से 13 सदस्यीय कश्मीरी लड़कियों की साहसी क्रिकेट टीम पहली बार मुंबई पहुंची है. जब उनकी टीम मुंबई में प्रभादेवी पहुंची, तो विभिन्न संगठनों द्वारा उनका स्वागत किया गया. कश्मीरी लड़कियों को खेल में एक मंच देने के लिए असीम फाउंडेशन और इनर व्हील क्लब ऑफ बॉम्बे बे की पहल के माध्यम से उन्हें मुंबई लाया गया.