दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

WC2019: श्रीलंका ने विश्व कप से पहले बदला कप्तान, 4 साल से नहीं खेला कोई वनडे - दिमुथ करुणारत्ने

श्रीलंका ने दिमुथ करुणारत्ने को वनडे टीम का नया कप्तान नियुक्त किया है. करुणारत्ने क्रिकेट विश्व कप के लिए श्रीलंका के कप्तान होंगे.

sri lanka team

By

Published : Apr 17, 2019, 9:15 PM IST

नई दिल्ली: श्रीलंका क्रिकेट ने एक बड़ा फैसला लेते हुए विश्व कप के लिए दिमुथ करुणारत्ने को वनडे टीम का कप्तान नियुक्त किया है. करुणारत्ने अब इंग्लैंड एंड वेल्स में 30 मई से शुरू होने जा रहे आईसीसी क्रिकेट विश्व कप के लिए श्रीलंका के कप्तान होंगे, हालांकि श्रीलंका ने विश्व कप के लिए अबतक टीम की घोषणा नहीं की है.

30 वर्षीय करुणारत्ने ने विश्व कप-2015 वर्ल्ड कप के बाद से श्रीलंका के लिए एक भी वनडे मैच नहीं खेला हैऐसे में विश्व कप के लिए उनको कप्तान बनाया जाना हैरानी भरा फैसला है. उन्होंने श्रीलंका के लिए अबतक मात्र 17 वनडे मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने 15.83 के औसत से 190 रन बनाए हैं.

दिमुथ करुणारत्ने

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, करुणारत्ने इस समय टीम के टेस्ट कप्तान हैं. उनकी कप्तानी में श्रीलंका ने इस साल दक्षिण अफ्रीका में ऐतिहासिक टेस्ट सीरीज जीती है. श्रीलंका ने पिछली चार सीरीज अलग-अलग कप्तानों की कप्तानी में खेली है.

करुणारत्ने को पिछले महीने ही एक दुर्घटना के बाद नशे में गाड़ी चलाने को लेकर गिरफ्तार किया गया था और उन पर जुर्माना लगाया गया था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details