नई दिल्ली: श्रीलंका क्रिकेट ने एक बड़ा फैसला लेते हुए विश्व कप के लिए दिमुथ करुणारत्ने को वनडे टीम का कप्तान नियुक्त किया है. करुणारत्ने अब इंग्लैंड एंड वेल्स में 30 मई से शुरू होने जा रहे आईसीसी क्रिकेट विश्व कप के लिए श्रीलंका के कप्तान होंगे, हालांकि श्रीलंका ने विश्व कप के लिए अबतक टीम की घोषणा नहीं की है.
30 वर्षीय करुणारत्ने ने विश्व कप-2015 वर्ल्ड कप के बाद से श्रीलंका के लिए एक भी वनडे मैच नहीं खेला हैऐसे में विश्व कप के लिए उनको कप्तान बनाया जाना हैरानी भरा फैसला है. उन्होंने श्रीलंका के लिए अबतक मात्र 17 वनडे मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने 15.83 के औसत से 190 रन बनाए हैं.