उदयपुर :भारतीय क्रिकेट टीम के बल्लेबाज करुण नायर ने अपनी लॉन्गटाइम गर्लफ्रेंड सनाया टंकरीवाला से शादी कर ली है. ये शादी शनिवार को उदयपुर में हुई थी जिसमें श्रेयस अय्यर, वरुण एरॉन, युजवेंद्र चहल, शार्दुल ठाकुर और अजिंक्य रहाणे ने शिरकत दी थी.
करुण नायर ने रचाई अपनी GF संग शादी, अय्यर-रहाणे ने अटेंड की वेडिंग - करुण नायर
करुण नायर और उनकी लॉन्गटाइम गर्लफ्रेंड सनाया टंकरीवाला शनिवार को शादी के बंधन में बंध गए. इनकी शादी में श्रेयस अय्यर, वरुण एरॉन, युजवेंद्र चहल, शार्दुल ठाकुर और अजिंक्य रहाणे में मौजूद थे.
नायर ने भारतीय टीम के लिए टेस्ट क्रिकेट में तिहरा शतक जड़ा है और वे ऐसा करने वाले दूसरे भारतीय हैं. आपको बता दें कि 28 वर्षीय करुण टॉप ऑर्डर बल्लेबाज हैं जिन्होंने देश के लिए छह टेस्ट औक दो वनडे मैच खेले हैं. टेस्ट में उन्होंने 372 रन बनाए और दो वनडे मैचों में वे 39 रन बना चुके हैं.
यह भी पढ़ें- INDvsAUS: स्मिथ के शतक की मदद से ऑस्ट्रेलिया ने दिया भारत को 287 रनों का लक्ष्य, शमी ने लिए 4 विकेट
वरुण एरॉन ने नायर के साथ फोटो पोस्ट कर कैप्शन में लिखा- प्यार और खुशी से भरी जिंदगी के लिए चीयर्स. आपको बता दें कि इससे पहले क्रिकेटर मनीष पांडे ने साउथ इंडियन एक्ट्रेस अश्रिता शेट्टी से शादी रचाई थी.