हैदराबाद :भारतीय गेंदबाद कार्तिक त्यागी ने कहा है कि वे ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज विल पुकोवस्की के हेलमेट पर गेंद मारने के बाद काफी डर गए थे. आपको बता दें कि बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी से पहले अभ्यास मैच खेला गया था जिसमें त्यागी गेंदबाजी कर रहे थे और उनकी गेंद गलती से विल के हेलमेट पर जा लगी जिसके बाद वो रिटायर्ड हर्ट हो गए. गौरतलब है कि विल ने सिडनी टेस्ट से अपना टेस्ट डेब्यू किया और शानदार बल्लेबाजी कर सबको प्रभावित किया था.
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए त्यागी को नेट गेंदबाज के तौर पर चुना गया था, हालांकि वो एक भी मैच नहीं खेले थे. 20 वर्षीय कार्तिक अंडर-19 विश्व कप के स्टार गेंदबाज के तौर पर उभरे थे और वे आईपीएल 2020 में राजस्थान रॉयल्स के लिए भी खेले थे.
कार्तिक ने कहा कि नेट सेशन के दौरान भरत अरुण और जसप्रीत बुमराह ने हर एक बल्लेबाज के लिए अलग तरह की गेंदबाजी करनी सिखाई थी. उन्होंने कहा कि विराट कोहली को गेंद डालना सबसे कठिन होता है.