दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

Karnataka Premier League: गेंदबाजी कोच और बल्लेबाज को किया गिरफ्तार, लगे फिक्सिंग के चार्ज

केपीएल की टीम बेंगलुरू ब्लास्टर्स के बल्लेबाज विश्वनाथन और गेंदबाजी कोच वीनु प्रसाद को सेंट्रल क्राइम ब्रांच ने शुक्रवार को गिरफ्तार कर लिया है. उन पर मैच फिक्सिंग के आरोप लगे हैं.

cricket

By

Published : Oct 28, 2019, 9:00 AM IST

बेंगलुरू :कर्नाटक प्रीमियर लीग (केपीएल) की टीम बेंगलुरू ब्लास्टर्स के एक विकेटकीपर-बल्लेबाज और टीम के गेंदबाजी कोच को गिरफ्तार किया गया है. दोनों को सेंट्रल क्राइम ब्रांच (सीसीबी) ने गिरफ्तार किया है. उन पर साल 2018 में हुई मैच फिक्सिंग के चार्ज लगे हैं.

बेंगलुरू ब्लास्टर्स के गेंदबाजी कोच वीनु प्रसाद और बल्लेबाज विश्वनाथन को शुक्रवार को गिरफ्तार किया गया है. उन पर मैच फिक्सिंग के आरोप लगे हैं. कोच पर आरोप है कि उन्होंने पिछले साल बेंगलुरू ब्लास्टार्स और बेलगावी पैंथर्स के बीच हुए मैच में फिक्सिंग करने की कोशिश की थी.

अक्टूबर की शुरुआत में सीसीबी ने पैंथर्स के अली अस्फक थारा को अरेस्ट किया था. उसके बाद पुलिस ने बफना को पकड़ा.सेंट्रल क्राइम ब्रांच

ABOUT THE AUTHOR

...view details