सूरत : सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी के फाइनल मैच में कप्तान मनीष पांडे के नाबाद 60 रनों की बदौलत कर्नाटक ने तमिलनाडु को रोमांचक मुकाबले में एक रन से हराकर ट्रॉफी अपने नाम की. कर्नाटक ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में 5 विकेट खोकर 180 रन बनाए. इसके जवाब में तमिलनाडु की टीम निर्धारित 20 ओवर में 6 विकेट खोकर 179 रन ही बना सकी.
राहुल ने 15 रन बनाए
तमिलनाडु ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. पहले बल्लेबाजी करने उतरी कर्नाटक की टीम के सलामी बल्लेबाज केएल राहुल और देवदत्त पडिकल ने पहले विकेट के लिए 39 रनों की साझेदारी की. केएल राहुल ने 15 गेंद में 22 रन बनाए.
मनीष पांडे ने खेली कप्तानी पारी
देवदत्त पडिकल 23 गेंद में 32 रन बनाकर आउट हुए. वहीं मयंक अग्रवाल बिना खाता खोले आउट हुए. मनीष पांडे 45 गेंद में 60 रन बनाकर आउट हुए. इस दौरान उन्होंने 4 चौके और 2 छक्के लगाए. रोहन कदम ने 28 गेंद में 35 रन बनाए. करुण नायर ने आखिरी समय में 8 गेंद में 17 रन बनाए.
कार्तिक नहीं बना सके रन
181 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी तमिलनाडु की टीम के सलामी बल्लेबाज शाहरुख खान ने 16 रन और हरि ने 14 रन बनाए. इन दोनों ने पहले विकेट के लिए 26 रन बनाए. वाशिंगटन सुंदर 19 गेंद में 24 रन बनाकर आउट हुए. कप्तान दिनेश कार्तिक ज्यादा कमाल नहीं कर सके और 16 गेंद में 20 रन बनाकर आउट हुए.
एक रन से तमिलनाडु को मिली हार
बाबा अपराजित और विजय शंकर ने टीम को जीत के करीब लेकर आए लेकिन बाबा 25 गेंद में 40 रन बनाकर आउट हुए. उन्होंने इस दौरान 3 छक्के और 1 चौका लगाया. विजय शंकर ने 27 गेंद में 44 रन बनाए. उन्होंने 5 चौके लगाए.
सैयद मुश्ताक ट्रॉफी में सट्टेबाज ने खिलाड़ी से मुलाकात की : गांगुली
जब तमिलनाडु को 18 गेंदों पर 30 रन की दरकार थी तब अपराजित आउट हो गए. तमिलनाडु को आखिरी ओवर में 13 रन चाहिए थे. रविचंद्रन अश्विन (नाबाद 16) ने गौतम की पहली 2 गेंदों पर चौके लगाए. अब 4 गेंदों पर पांच रन चाहिए थे लेकिन गौतम ने इस बीच केवल तीन रन दिए. इस बीच विजय शंकर पांचवीं गेंद पर रन आउट हो गए. आखिरी गेंद पर तीन रन चाहिए थे लेकिन उस पर केवल बाई का एक रन मिला.