रापलपिंडी: पाकिस्तान सुपर लीग के पांचवे सीजन के मैच में कराची किंग्स ने पेशावर जाल्मी पर 6 विकेट से आसान जीत दर्ज की है. इस जीत के साथ कराची के इस टूर्नामेंट में 6 अंक हो गए हैं. साथ ही टीम अंकतालिका में तीसरे स्थान पर पहुंच गई है.
वहीं पेशावर की टीम की ये इस सीजन की तीसरी हार है जिस कारण टीम चौथे पायदान पर है. इस मैच में कराची किंग्स ने टॉस जीतकर गेंदबाजी को चुना.
पेशावर के लिए टॉम बेंटन और कमरान अकमल ओपनिंग पर उतरे लेकिन दोनों ही खिलाड़ी ज्यादा देर मैदान पर टिक ही नही पाए. बेंटन शून्य और कमरान 4 रन बनाकर पवेलियन लौट गए.
एक समय था जब टीम ने केवल 10 रन पर अपने 3 विकेट खो दिए थे. लेकिन उसके बाद अनुभवी बल्लेबाज शोएब मलिक ने टीम को मुश्किल स्थिति से निकाला उन्होंने अपनी पारी में 55 गेंदों पर 68 रन बनाए.
उनका साथ इंग्लैंड के विस्फोटक बल्लेबाज लियम लिविंगस्टोन ने दिया दोनों ने मिलकर 47 रनों की साझेदारी की. साथ ही लुईस ग्रेगरी ने भी टीम के लिए 25 रनों का योगदान दिया जिसके कारण टीम निर्धारित 20 ओवरों में 151 रन के सम्मानजनक स्कोर तक पहुंची.