दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

एंजियोप्लास्टी के कुछ दिन बाद बोले कपिल, दिल अब अच्छा है - Delhi Golf Club

कपिल देव ने एक वीडियो ट्वीट कर लोगों को दिवाली की शुभकामनाएं दी और अपने स्वास्थ की भी जानकारी दी है.

कपिल देव
कपिल देव

By

Published : Nov 13, 2020, 5:19 PM IST

नई दिल्ली: भारतीय क्रिकेट टीम के विश्व विजेता कप्तान कपिल देव की कुछ दिन पहले एंजियोप्लास्टी हुई थी. कपिल देव ने कहा है कि वो स्वस्थ हैं और उनका दिल भी.

कपिल ने कहा, "दिल अच्छा काम कर रहा है.' कपिल को पिछले महीने दिल का दौरा पड़ा था जिसके बाद उनकी एंजियोप्लास्टी की गई थी.

कपिल ने टिवटर पर लिखा, "सभी को दिवाली की शुभकामनाएं. मैं उम्मीद करता हूं कि ये साल सभी के लिए ढेर सारी खुशखबरियां लेकर आए. आपकी शुभकामनाओं के लिए शुक्रिया. मैं स्वास्थ और खुश हूं. दिल अच्छा काम कर रहा है. मैं पूरे विश्व के लोगों का शुभकामनाएं देना चाहता हूं."

कपिल ने गुरुवार को गोल्फ कोर्स पर वापसी की. उन्होंने दिल्ली गोल्फ क्लब में अपने दोस्तों के साथ गोल्फ खेलते हुए अपना एक वीडियो पोस्ट किया.

इस वीडियो में 61 साल के कपिल ने कहा, "गोल्फ कोर्स और क्रिकेट मैदान पर वापसी करते हुए कितना अच्छा लगता है इस बात को शब्दों में बयां नहीं किया जा सकता है. गोल्फ कोर्स पर वापसी करना, दोस्तों के साथ खेलना, लुत्फ लेना शानदार है. यही जिंदगी है."

कपिल ने इस वीडियो के साथ कैप्शन में लिखा, "गोल्फ कोर्स पर वापसी करते हुए अच्छा लग रहा है."

ABOUT THE AUTHOR

...view details