दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

कपिल देव ने की माही की जमकर तारीफ, बोले- जो धोनी ने देश के लिए किया वो कोई और नहीं कर सका

कविल देव ने कहा,"किसी को नहीं पता कि वो कब तक खेलेंगे और कोई नहीं जानता कि उनका शरीर इस खेल में उनका साथ कब तक देगा. लेकिन, कोई दूसरा क्रिकेटर ऐसा नहीं है जिसने धोनी की तरह देश की सेवा की हो. हमें उनकी रिस्पेक्ट करनी चाहिए और उनको शुभकामनाएं देनी चाहिए. आशा करता हूं कि इस बार भी वे विश्व कप जीतें."

kapil

By

Published : Apr 23, 2019, 7:04 PM IST

हैदराबाद :भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान कपिल देव ने कहा है कि कैप्टन कूल एमएस धोनी ने जिस तरह क्रिकेट के जरिए देश की सेवा है कि उस तरह से किसी और ने नहीं किया. आपको बता दें कि साल 1983 में कपिल देव के नेतृत्व में भारत ने विश्व कप जीता था वहीं साल 2011 में एमएस धोनी की कप्तानी में देश ने अपना दूसरा विश्व कप हासिल किया था.

कपिल देव और एमएस धोनी

बताया जा रहा है कि ये विश्व कप धोनी का आखिरी विश्व कप होगा. विश्व कप के बाद वे संन्यास ले लेंगे. कपिल देव धोनी ने जो कुछ देश के लिए क्रिकेट मैदान पर किया है उससे काफी प्रभावित हैं. उन्होंने मीडिया से बातचीत में कहा,"मुझे धोनी के बारे में कुछ नहीं कहना. मुझे लगता है कि उन्होंने देश के लिए बहुत कुछ किया है और हमें उनकी इज्जत करनी चाहिए."

यह भी पढ़ें- इस क्रिकेटर का परिवार श्रीलंका बम धमाके की चपेट में आया

उन्होंने धोनी के संन्यास के बारे में कहा,"किसी को नहीं पता कि वो कब तक खेलेंगे और कोई नहीं जानता कि उनका शरीर इस खेल में उनका साथ कब तक देगा. लेकिन, कोई दूसरा क्रिकेटर ऐसा नहीं है जिसने धोनी की तरह देश की सेवा की हो. हमें उनकी रिस्पेक्ट करनी चाहिए और उनको शुभकामनाएं देनी चाहिए. आशा करता हूं कि इस बार भी वे विश्व कप जीतें."

ABOUT THE AUTHOR

...view details