हैदराबाद :भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान कपिल देव ने कहा है कि टीम इंडिया पाकिस्तानी टीम के कई ज्यादा बेहतर है और 16 जून को टीम इंडिया के जीतने के चांस ज्यादा हैं.
उन्होंने पत्रकारों से कहा,"इसमें कोई शक नहीं कि टीम इंडिया कई बेहतर है. मैं इसलिए नहीं कह रहा क्योंकि मैं भारतीय हूं. लेकिन जब मैं खेलता था तब की पाकिस्तानी टीम हमसे कई गुना बेहतर थी. आज मैं कह सकता हूं कि अगर दोनों टीमें 10 मैच खेलें तो भारतीय टीम सात मैच आसानी से जीत जाएगी. उस दिन क्या होगा पता नहीं. आशा करता हूं कि सभी खिलाड़ी अपना 100 प्रतिशत दें."
'पाकिस्तान से कई ज्यादा बेहतर है टीम इंडिया' - team india
1983 विश्व कप जिताने वाले भारतीय कप्तान कपिल देव ने 16 जून को होने वाले भारत और पाकिस्तान के बीच 2019 विश्व कप के मुकाबले से पहले कहा है कि टीम इंडिया पाकिस्तान से बहुत ज्यादा बेहतर है.
kapil dev
कपिल देव ने दुनिया के नंबर-1 वनडे बॉलर बुमराह के बारे में कहा,"जब मैंने उसे पहली बार देखा था तब मुझे नहीं लगा था कि उसके अंदर इतनी काबिलियत है. मैं अपने शब्द वापस लेता हूं और अब कहता हूं कि वो बेहतरीन है. इतने छोटे रन अप और अजीब एक्शन के साथ इतनी तेज गेंद डालते हैं. ये आसान नहीं है. मैं आशा करता हूं कि वो अगले पांच सालों तक फिट रहें."