वेलिंगटन : 1 नवंबर से शुरू हो रही इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के बीच पांच मैचों की टी-20 सीरीज में कीवी टीम की कमान केन विलियमसन के हाथों में नहीं रहेगी. ये जिम्मेदारी तेज गेंदबाज टिम साउदी को दी गई है. आपको बता दें कि केन के न खेलने की वजह उनकी हिप इंजरी है.
उनकी हिप इंजरी के कारण इंग्लैंड के खिलाफ न खेल पाने की खबर खुद न्यूजीलैंड क्रिकेट ने शुक्रवार को दी है. ये सीरीज एक नवंबर से क्राइस्टचर्च में शुरू होगी.
कीवी कप्तान केन विलियमसन इंग्लैंड के खिलाफ मैच से हुए बाहर, इस खिलाड़ी को दी गई टीम की जिम्मेदारी - इंग्लैंड और न्यूजीलैंड
न्यूजीलैंड क्रिकेट ने जानकारी दी है कि हिप इंजरी के कारण केन विलियमसन इंग्लैंड के खिलाफ 1 नवंबर से शुरू हो रही पांच मैचों की टी-20 सीरीज का हिस्सा नहीं होंगे. उनकी जगह टिम साउदी टीम की कमान संभालेंगे.
केन
यह भी पढ़ें- Happy B'day: पत्नी की जिद ने बदली थी उमेश यादव की जिंदगी, अब बने वर्ल्ड क्लास बॉलर
इंग्लैंड के खिलाफ टी-20 सीरीज के लिए कीवी स्क्वैड -टिम साउदी (कप्तान), ट्रेंट बोल्ट, कॉलिन डी ग्रैंडहोम, लॉकी फर्गुसन, मार्टिन गप्टिल, स्कॉट कुग्गेलीज, डार्यल मिशेल, कॉलिन मुनरो, जिमी नीशम, मिशेल सैंटनर, टिम सीफर्ट (विकेटकीपर), इश सोढ़ी, रॉस टेलर, ब्लेयर टिकनर