दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

कप्तानी छोड़ने के सवाल पर केन विलियमसन ने तोड़ी चुप्पी, दिया ये बड़ा बयान - केन विलियमसन

ब्रेंडन मैकुलम ने केन विलियमसन की आलोचना करते हुए कहा था कि उन्हें टी20 की कप्तानी छोड़ देनी चाहिए. इस बात पर केन विलियमसन ने बड़ा बयान दिया है.

big
big

By

Published : Jan 23, 2020, 4:58 PM IST

Updated : Feb 18, 2020, 3:16 AM IST

ऑकलैंड :ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बाक्सिंग डे टेस्ट में न्यूजीलैंड की शर्मनाक हार के बाद विलियमसन की कप्तानी पर सवाल उठने लगे है.

हालांकि न्यूजीलैंड को उस श्रृंखला में 0- 3 से हार झेलनी पड़ी. वही ब्रेंडन मैकुलम ने उनकी आलोचना करते हुए कहा कि अब उन्हें कप्तानी में मजा नहीं आ रहा और उन्हें कम से कम टी20 प्रारूप में कप्तानी छोड़ देनी चाहिए. जिसपर विलियमसन ने खुद कहा है कि वह नए कप्तान के लिए पद छोड़ने को तैयार हैं.

ब्रेंडन मैकुलम
दरअसल, मैच से पहले केन विलियमसन ने कहा, 'टीम को सही दिशा में ले जाने वाली हर बात के लिए मैं तैयार हूं. ये कोई निजी बात नहीं, टीम की बात है. विलियमसन ने कहा कि पिछली नाकामियों को भुलाकर अब उनकी टीम को भारत के खिलाफ सीरीज पर ध्यान देना होगा.
केन विलियमसन
उन्होंने कहा, 'आपको आगे बढ़ते रहना होगा. शेड्यूल ऐसा है कि चुनौतियां काफी तेजी से और बड़ी होती है. हमारे सामने भारत जैसी टीम है जो दुनिया की सर्वश्रेष्ठ टीमों में से एक है लेकिन टी20 में अलग है. हम इस चुनौती के लिए तैयार हैं.

ये भी पढ़े- उम्मीद है कि बुशफायर क्रिकेट बैश से पीड़ितों को मदद मिलेगी : सचिन तेंदुलकर

गौरतलब है कि न्यूजीलैंड ने पिछले साल टी20 श्रृंखला में भारत को 2-1 से हराया था. उसने श्रीलंका दौरे पर टी20 श्रृंखला में भी 2-1 से जीत दर्ज की और इंग्लैंड से पांच मैचों की श्रृंखला 2- 2 से ड्रॉ कराई.

भारत और न्यूजीलैंड के बीच टी20 सीरीज का पूरा शेड्यूल
टी20 में अच्छे प्रदर्शन के बावजूद न्यूजीलैंड का मनोबल गिरा हुआ है क्योंकि ऑस्ट्रेलिया ने हाल ही में उसे 3-0 से हराया. इससे केन विलियमसन की कप्तानी पर भी सवाल उठने लगे हैं.
केन विलियमसन
न्यूजीलैंड को भारत के खिलाफ 5 मैचों की टी20 सीरीज का पहला मुकाबला 24 जनवरी को खेलना है. भारत के न्यूजीलैंड दौरे में 5 टी20, 3 वनडे और 2 टेस्ट मैच खेले जाएंगे.
Last Updated : Feb 18, 2020, 3:16 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details