ऑकलैंड :ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बाक्सिंग डे टेस्ट में न्यूजीलैंड की शर्मनाक हार के बाद विलियमसन की कप्तानी पर सवाल उठने लगे है.
हालांकि न्यूजीलैंड को उस श्रृंखला में 0- 3 से हार झेलनी पड़ी. वही ब्रेंडन मैकुलम ने उनकी आलोचना करते हुए कहा कि अब उन्हें कप्तानी में मजा नहीं आ रहा और उन्हें कम से कम टी20 प्रारूप में कप्तानी छोड़ देनी चाहिए. जिसपर विलियमसन ने खुद कहा है कि वह नए कप्तान के लिए पद छोड़ने को तैयार हैं.
कप्तानी छोड़ने के सवाल पर केन विलियमसन ने तोड़ी चुप्पी, दिया ये बड़ा बयान
ब्रेंडन मैकुलम ने केन विलियमसन की आलोचना करते हुए कहा था कि उन्हें टी20 की कप्तानी छोड़ देनी चाहिए. इस बात पर केन विलियमसन ने बड़ा बयान दिया है.
big
ये भी पढ़े- उम्मीद है कि बुशफायर क्रिकेट बैश से पीड़ितों को मदद मिलेगी : सचिन तेंदुलकर
गौरतलब है कि न्यूजीलैंड ने पिछले साल टी20 श्रृंखला में भारत को 2-1 से हराया था. उसने श्रीलंका दौरे पर टी20 श्रृंखला में भी 2-1 से जीत दर्ज की और इंग्लैंड से पांच मैचों की श्रृंखला 2- 2 से ड्रॉ कराई.
Last Updated : Feb 18, 2020, 3:16 AM IST