सिडनी: न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियम्सन और बल्लेबाज हेनरी निकोलस को बुधवार को अभ्यास सत्र से वापस होटल भेज दिया गया जिसका कारण बुखार के लक्षण रहा.
न्यूजीलैंड को शुक्रवार से सिडनी क्रिकेट ग्राउंड पर ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज का तीसरा टेस्ट मैच खेलना है.
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, टीम का मेडिकल स्टाफ इन दोनों को बाकी खिलाड़ियों से अलग रखना चाहता है ताकि बाकी खिलाड़ियों को बुखार न हो.
AUS VS NZ : बुखार के चलते विलियम्सन और निकोलस ने नहीं किया अभ्यास - KANE WILLIAMSON AND HENRY NICHOLLAS TO PLAY IN PRACTICE SESSION DUE TO FEVER
3 जनवरी से न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच शुरू हो रहे तीसरे टेस्ट मैच से पहले केन विलियमसन और निकोलस बुखार के चलते प्रेक्टिस नहीं कर पाए.
ये भी पढ़े- विराट ने अंडर-19 विश्व कप को किया याद, इस खिलाड़ी को बताया टूर्नामेंट का बेस्ट प्लेयर
एक वेबसाइट ने गेंदबाजी कोच शेन जर्गेनसेन के हवाले से लिखा है, "वे ठीक हैं, बस आज वो दोनों अच्छा महसूस नहीं कर रहे थे क्योंकि उनमें बुखार के लक्षण हैं. मुझे पूरा विश्वास है कि वे कल अभ्यास सत्र में वापसी करेंगे. वे मुश्किल स्थिति में थे इसलिए आज उन्होंने आराम दिया गया. दो टेस्ट मैच लंबे चले तो थोड़ा आराम करना अच्छी बात है."
ये वैकिल्पक अभ्यास सत्र था जिसमें तेज गेंदबाज नील वेग्नर ने हिस्सा न लेने का फैसला किया था.