दुबई :न्यूजीलैंड और श्रीलंका के बीच गॉल में पहले टेस्ट के दौरान न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियमसन और श्रीलंका के अकीला धनंजय के गेंदबाजी ऐक्शन की शिकायत की गई है.
दोनों खिलाड़ी दाहिने हाथ के ऑफ ब्रेक स्पिनर हैं और रविवार को खत्म हुए पहले टेस्ट के दौरान दोनों के ऐक्शन की शिकायत की गई.
संदिग्ध बॉलिंग एक्शन में फंसे विलियमसन और धनंजय - newzealand tour of srilanka
न्यूजीलैंड और श्रीलंका के बीच खेले गए पहले टेस्ट मैच के दौरान केन विलियमसन और अकीला धनंजय के बॉलिंग एक्शेन की शिकायत की गई है. दोनों ही क्रिकेटर्स दाहिने हाथ के स्पिन गेंदबाज है.
![संदिग्ध बॉलिंग एक्शन में फंसे विलियमसन और धनंजय](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-4186872-thumbnail-3x2-kane.jpg)
kane
यह भी पढ़े- भारत ने जापान को 6-3 से दी मात, ओलम्पिक टेस्ट इवेंट में हासिल की दूसरी जीत
दोनों की 18 अगस्त से 14 दिन के भीतर जांच की जाएगी. इस दौरान दोनों को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में गेंदबाजी की अनुमति रहेगी. विलियमसन ने दूसरी पारी में तीन ही ओवर गेंदबाजी की. वे अब तक 73 मैचों में 29 विकेट ले चुके हैं. धनंजय ने अभी तक सिर्फ 6 टेस्ट खेले हैं और उनके नाम 33 विकेट हैं.
Last Updated : Sep 27, 2019, 3:46 PM IST