दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

न्यूजीलैंड हारी लेकिन विलियम्सन ने जीता दिल, देखिए VIDEO - एमसीजी

ऑस्ट्रेलिया ने बॉक्सिंग डे टेस्ट मैच में न्यूजीलैंड को हरा बेशक सीरीज अपने नाम कर ली है लेकिन कीवी टीम के कप्तान केन विलियम्सन ने सभी का दिल जीत लिया.

Kane Willamson, AUSvsNZ
Kane Willamson

By

Published : Dec 30, 2019, 7:03 PM IST

मेलबर्न : कीवी टीम के कप्तान को मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड (एमसीजी) में खेले गए मैच के बाद टीम के प्रशंसकों से बात करते हुए देखा गया. विलियम्सन ने हार के बाद भी समर्थन देने के लिए प्रशंसकों का धन्यवाद दिया.

प्रशंसकों से की बात

दूसरे मैच में न्यूजीलैंड को 247 रनों से करारी हार का सामना करना पड़ा. मैच के बाद विलियम्सन ने प्रशंसकों के एक समूह से कहा, "मैं जानता हूं कि हम अधिकारियों से घिरे हुए हैं और मुझे पता है कि आप सभी बेहतरीन व्यवहार कर रहे हैं.

लेकिन आप लोगों ने इस टेस्ट मैच के दौरान जो समर्थन दिया है वो बेहद खास रहा है और टीम के खिलाड़ियों ने इस सराहा है. मैं सोच सकता है कि हार के बाद फुटबॉलर इस तरह का महसूस करते होंगे लेकिन जो जुनून दिखाया गया है वो प्रेरणादायी है. हम आप सभी का शुक्रिया अदा करना चाहते हैं."

भारत दौरे से पहले शॉन एबॉट हुए चोटिल, इस खिलाड़ी को मिली टीम में जगह

प्रशंसकों ने कीवी टीम के कप्तान की भी हौसलअफजाई की। यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. एक यूजर ने वीडियो शेयर करते हुए ट्वीट किया, "ये कितना शानदार है, केन स्टार हैं."

ABOUT THE AUTHOR

...view details