लाहौर: पाकिस्तान के विकेटकीपर-बल्लेबाज कामरान अकमल टी20 क्रिकेट में 100 खिलाड़ियों को स्टंप करने दुनिया के पहले विकेटकीपर बन गए हैं.
38 साल के कामरान ने नेशनल टी20 कप के दौरान यह कारनामा किया. उन्होंने मंगलवार को सेंट्रल पंजाब और साउदर्न पंजाब के बीच खेले गए मैच में यह इतिहास रचा.
पाकिस्तान क्रिकेट ने टिवटर पर कहा, "टी20 क्रिकेट में 100 स्टंपिंग करने वाले पहले विकेटकीपर. बधाई कामरान अकमल. शानदार उपलब्धि."
पूर्व भारतीय कप्तान महेंद्र सिंह धोनी टी20 क्रिकेट में 84 स्टंपिंग के साथ दूसरे नंबर पर हैं. वहीं तीसरे नंबर पर 60 स्टंपिंग के साथ श्रीलंका के पूर्व कप्तान और शानदार विकेटकीपर बल्लेबाज कुमार संगकारा हैं.
दिनेश कार्तिक के खाते में 59 स्टंपिंग हैं और वह इस लिस्ट में चौथे नंबर पर हैं, जबकि 52 स्टंपिंग के साथ अफगानिस्तान के मोहम्मद शहजाद पांचवें नंबर पर हैं.
टी20 इंटरनेशनल की बात करें तो धोनी 98 मैचों में 34 स्टंपिंग्स के साथ पहले नंबर पर हैं. इसके बाद अकमल हैं जिन्होंने पाकिस्तान के लिए 58 मैचों में 32 स्टंप किए हैं. इसके बाद बांग्लादेश के मुशफिकुर रहीम का नंबर है जिन्होंने (29), शहबाज (28) और संगकारा (20) का नंबर आता है.